
मुरादाबाद: प्याज के बढ़ते दामों (Onion Price Hike) के साथ ही सियासी उबाल भी आ गया है। जी हां विपक्षी दल लगातार भाजपा सरकार (BJP Government) पर आरोप लगा रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर आज आम आदमी (Aam Admi Party) पार्टी के कार्यकर्ताओं कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। और प्याज के बढ़ते दामों के साथ ही महंगाई के लिए केंद्र सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। यही नहीं 32 हजार टन प्याज सड़ने के मामले की सीबीआई (CBI) जांच की मांग की। साथ ही एक ज्ञापन भी राष्ट्रपति को भेजा।
ये की है मांग
ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि देश की जनता प्याज के दामों में हुए मूल्य वृद्धि से परेशान हैं। जिससे आम आदमी की रसोई का बजट बिगड़ गया है। केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान द्वारा संसद के अंदर यह जानकारी दी गई कि 32000 टन प्याज सड़ जाने के कारण प्याज के दामों में यह वृद्धि हुई है। मंत्री जी के इस बयान से स्पष्ट होता है कि यह तो प्याज भंडारण में बहुत बड़ी लापरवाही बरती गई है। इसलिए इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। ताकि कालाबाजारियों की पोल खुल सके।
Published on:
06 Dec 2019 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
