30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला अधिवक्ता पर एसिड अटैक, युवकों ने फेंका तेजाब, परिसर में मचा हड़कंप – Acid Attack In Moradabad

Acid Attack In Moradabad: यूपी के मुरादाबाद में महिला अधिवक्ता पर एसिड फेंके जाने का मामला सामने आया है। मामला मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा तहसील का है। तेजाब फेंकने की घटना के बाद कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Acid attack on female advocate in Moradabad

Acid Attack In Moradabad: महिला अधिवक्ता पर एसिड अटैक..

Acid Attack In Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में उस समय हड़कंप मच गया जब दो युवकों ने एक महिला अधिवक्ता पर तेजाब फेंक दिया। जानकारी के अनुसार, तेजाब फेंकने के दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से छेड़खानी का मुकदमा बताया जा रहा है। महिला एडवोकेट की शिकायत पर पुलिस ने 2 युवकों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया है और जांच में जुट गई है।

आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

आपको बताते चलें कि ठाकुरद्वारा तहसील परिसर में गुरुवार को महिला अधिवक्ता पर दो लोगों ने तेजाब फेंक दिया। आरोप है कि आरोपियों ने अधिवक्ता की कनपटी पर तमंचा रखकर जान से मारने की धमकी भी दी। अधिवक्ता के शोर मचाने पर अन्य अधिवक्ताओं को आता देख आरोपी फरार हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:महिला सिपाहियों का छलका दर्द, बोलीं- TI अभद्र भाषा का करते हैं प्रयोग, एसपी ने बैठाई जांच

जानें पूरा मामला

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा कचहरी परिसर में महिला अधिवक्ता पर दो बाइक सवार सचिन और नितिन तेजाब डालकर फरार हो गए। महिला अधिवक्ता ने बताया कि यह हमला इसलिए किया गया क्योंकि वह आरोपियों के खिलाफ पहले से दो मुकदमे लड़ रही हैं। इनमें दहेज उत्पीड़न और छेड़छाड़ के मामले शामिल हैं। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर सचिन, नितिन और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।