16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां एक कार्यक्रम के दौरान हथियारों के साए में नजर आईं अभिनेत्री नेहा शर्मा-देखें वीडियो

अभिनेत्री नेहा शर्मा के बाद मुरादाबाद के नव निर्वाचित भाजपा मेयर विनोद अग्रवाल मंच पर पहुंचे और उन्होंने हिप-हिप हुर्रे के नारे लगाए।

2 min read
Google source verification
Actress Neha sharma

मुरादाबाद। रियल स्टेट से जुड़े बिल्डर सचिन चौधरी ने रविवार की शाम को मुरादाबाद के रेलवे स्टेडियम में एक इवेंट का आयोजन किया। जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा को भी बुलाया गया था, लेकिन उनके स्टेज पर पहुंचने से पहले स्टेज पर हाथों में रायफल और बंदूकें लेकर कई हथियारबंद लोग आ पहुंचे।

नेहा शर्मा स्टेज पर पहुंची तो उनके आने के बाद भी वो हथियारबंद लोग स्टेज पर ही जमे रहे। अभिनेत्री नेहा शर्मा स्टेज पर आते ही ये भूल गयीं कि कहां आई हैं और हेलो मुरादा कहकर उनकी जुबान लड़खड़ा गई। फिर उन्होंने तुरंत संभलते हुए हेलो मुरादाबाद कहकर बाद में मौसम का जिक्र करते हुए कहा कि बहुत ठंड है यहां पर लिटिल चिल इसके बाद एंकर ने उन्हें आगे बुलाया और एक मिनट स्टेज के आगे आकर हाथ हिलाते हुए हथियारों के साए में ही वापस चली गयी। फिर स्टेज के पीछे से आवाज आई कि प्लीज स्टेज के पास से चले जाएं। उसके बाद मुरादाबाद के नव निर्वाचित भाजपा मेयर विनोद अग्रवाल मंच पर पहुंचे और उन्होंने हिप-हिप हुर्रे के नारे लगाए फिर उन्होंने कहा कि आज की शाम हमारे युवा नौजवानों के नाम सचिन भाई (बिल्डर) को सारे युवाओं की तरफ से सलाम।

यह भी पढ़ें
Special: अब चीनी उत्पादन में भी नंवर वन बना मुरादाबाद मंडल, बनाए ये कीर्तिमान

यह भी पढ़ें
पत्रिका अभियान: स्वेटर का बजट बढ़ाने की उठी मांग, तय रकम नाकाफी

गर्मजोशी के साथ आप सब एन्जॉय करें। आज हमारे शहर में नेहा जी आई हुई हैं। जितने भी कलाकार आए हैं उनको बधाई विशेष तौर पर आराध्यम बिल्डर को बधाई। उसके बाद एनाउंस होता रहा जितने भी लड़के हैं उन्हें बाहर करो। सब लड़के बेरीकेट्स के बाहर करो। बाउंसर्स जितने भी लड़के हैं उन्हें बाहर करो। चेन मत बनाओ। इस दौरान अभिनेत्री नेहा शर्मा को देखने के लिए काभी भीड़ जमा हो गई थी जिससे हंगामा भी हुआ। उसके बाद कुछ लोग वहां मौजूद लड़कों को समझाते हुए भी नजर आए। इस कार्यक्रम के लिए पास भी जारी किए गए थे।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग