scriptMoradabad Airport: खुशखबरी! मुरादाबाद से अब लखनऊ के लिए सीधी उड़ान, 10 अगस्त से शुरू होगी सेवा, टिकट बुकिंग चालू | Air service starts in Moradabad Airport from August 10 | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad Airport: खुशखबरी! मुरादाबाद से अब लखनऊ के लिए सीधी उड़ान, 10 अगस्त से शुरू होगी सेवा, टिकट बुकिंग चालू

Moradabad Airport News: यूपी के मुरादाबाद हवाई अड्डे (Moradabad Airport) से 10 अगस्त को पहली उड़ान लखनऊ के लिए शुरू की जाएगी। इस सेवा को शुरू करने का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। कई बार पहले भी तारीख जारी किया जा चुका था। अब बुकिंग शुरू होने के साथ सभी प्रकार की तैयारी होने लगी हैं।

मुरादाबादAug 04, 2024 / 02:46 pm

Mohd Danish

Air service starts in Moradabad Airport from August 10

Moradabad Airport Update Today

Moradabad Airport Update Today: मुरादाबाद हवाई अड्डे (Moradabad Airport) पर उड़ान की तारीख बार-बार बदलने के बाद अब 10 अगस्त को उड़ान की घोषणा की गई है। ऐसा होने पर मुरादाबाद एयरपोर्ट (Moradabad Airport) से हवाई सेवा शुरू होने का एक दशक का इंतजार खत्म हो जाएगा। पहली उड़ान लखनऊ के लिए होगी।
डीजीसीए से अनुमति मिलने के बाद फ्लाई बिग कंपनी ने फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू कर दी है। डीएम अनुज सिंह को कंपनी के अधिकारियों ने सूचना दे दी है। कंपनी की प्रबंधक (कमर्शियल) शिवानी जैन ने बताया कि अभी सप्ताह में तीन दिन तक हवाई सेवा मिलेगी।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस मंडल के 120 बांग्लादेशी बनेंगे भारतीय, शरणार्थियों ने सरकार से किया अनुरोध, जानें कैसे करें आवेदन

सोमवार को टाइम टेबल जारी कर दिया जाएगा। टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। अभी 19 सीटर विमान से हवाई सेवा शुरू होगी। उड़ान के लिए फ्यूल टैंकर मुरादाबाद एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। अन्य तैयारियां पूरी की जा रही हैं। कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार ने बताया कि सोमवार को एयरपोर्ट पर उड़ान से संबंधति अन्य जानकारी दी जाएगी।

1300 रुपये होगा लखनऊ का किराया

फ्लाई बिग कंपनी की प्रबंधक शिवानी जैन ने बताया कि लखनऊ तक के टिकट का बेस फेयर 999 रुपये है, लेकिन जीएसटी और अन्य टैक्स मिलाकर करीब 1300 रुपये किराया हो रहा है। फ्लाइट नंबर एस 93330 से पहली उड़ान होगी।
10 अगस्त को विमान सुबह 9:35 बजे उड़ान भरने के बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर 10:50 बजे पहुंचेगा। लखनऊ पहुंचने में एक घंटा 15 मिनट का समय लगेगा। कंपनी ने उद्घाटन की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक किसी अधिकारी को निमंत्रण नहीं भेजा गया है। कंपनी का स्टाफ एयरपोर्ट पर तैनात है।

Hindi News/ Moradabad / Moradabad Airport: खुशखबरी! मुरादाबाद से अब लखनऊ के लिए सीधी उड़ान, 10 अगस्त से शुरू होगी सेवा, टिकट बुकिंग चालू

ट्रेंडिंग वीडियो