
UP weather update Today: यूपी में जाते-जाते मानसून आंख मिचौली खेल रहा है। कहीं बारिश हो रही है तो कहीं पर मौसम शुष्क बना हुआ है। पश्चिमी यूपी में पिछले कई दिनों से तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है तो वहीं आज 3 अक्टूबर को यहां पर फिर से बारिश का अनुमान है। जबकि पूर्वी यूपी में चित्रकूट, प्रयागराज में भारी बारिश का अनुमान है। हालांकि बुधवार को फिर से बारिश कम होने के आसार बने हुए हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक 3 अक्टूबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर गर्जन के साथ आकाशीय चमक होने की संभावना है। इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना है। हालांकि बुधवार को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क ही रहेगा। लेकिन पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मंगलवार को यूपी के झांसी, जालौन, औरैया, इटावास कन्नौज, श्रावस्ती, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकीस बहराइच, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। जबकि ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, लखनऊ, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, आजमगढ़ गांजीपुर में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है।
पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बांदा में 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले पांच दिनों में प्रदेश के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।
Published on:
03 Oct 2023 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
