20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad News: सपा प्रत्याशी रुचि वीरा के खिलाफ एक और केस दर्ज, बिना अनुमति बैठक करने पर कार्रवाई

Moradabad News: मुरादाबाद से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा (SP Candidate Ruchi Veera) के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में दूसरा केस दर्ज कर लिया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
another-case-registered-against-moradabad-sp-candidate-ruchi-veera.jpg

SP Candidate Ruchi Veera

SP Candidate Ruchi Veera: मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र (Moradabad Lok Sabha Constituency) से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा (SP Candidate Ruchi Veera) के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का एक और केस दर्ज किया गया है। नागफनी थाना में उड़न दस्ता (एफएसटी) प्रभारी शिव मोहन की तहरीर पर यह कार्रवाई की है। केस में कांग्रेस नेता असद मौलाई को भी आरोपी बनाया गया है।


उड़न दस्ता के प्रभारी शिव मोहन नागफनी थाने में दर्ज कराए केस में बताया कि आठ अप्रैल की दोपहर मोहल्ला डेहरिया स्थित पूर्व विधायक राहत मौलाई के बेटे असद मौलाई अपने आवास पर सपा कांग्रेस गठबंधन की प्रत्याशी रुचि वीरा (Ruchi Veera) के समर्थन में बिना अनुमति के सभा कर रहे थे। इस सभा में रुचि वीरा करीब 80 लोगों के साथ मौजूद थीं। सभा में रुचि वीरा (Ruchi Veera) का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। शिव मोहन ने बताय कि इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने उच्च अधिकारियों को सूचना दी और टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें:युवक की ईंट-पत्थर से कुचलकर हत्या, शराब पीने के दौरान दोस्तों ने किया था हमला


सभा की अनुमति के बारे में जानकारी की गई तो कोई अनुमति नहीं दिखा पाया। इससे पहले सिविल लाइंस थाने में रुचि वीरा (Ruchi Veera) और उमाकांत गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। यहां भी बिना अनुमति के उमाशंकर गुप्ता के आवास में सभा करने का आरोप लगाया था। एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि चुनाव संहिता उल्लंघन में केस दर्ज किया गया है।