
मुरादाबाद के कारोबारी आसिम हुसैन का पद्मावत एक्सप्रेस में पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके बाद आसिम को पीटने वाले अज्ञात लोगों पर FIR दर्ज किया गया था। आसिम के साथ ये घटना 12 जनवरी को हुई थी। अब इस मामले में एक दूसरा मोड़ आया है और आसिम की ही गिरफ्तारी हो गई है।
पुलिस ने आसिम हुसैन पर केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। शाहजहांपुर की युवती ने घटना के 5 दिन बाद कारोबारी आसिम के खिलाफ GRP थाने में छेड़खानी का केस दर्ज कराया है।
युवती का कहना है कि ट्रेन के डिब्बे में बहुत भीड़ थी। जगह नहीं मिल रही थी। ऐसे में एक सीट पर बैठे मुल्लाजी ने बेटा कहकर अपने पास बैठा लिया था। थोड़ी देर बाद ही उन्होंने अश्लील हकरतें करना शुरू कर दी। उसने इसका विरोध किया। इसके बाद कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की। जिसका वीडियो वायरल हुआ था।
“जय श्री राम के नारे लगाने को कहा था”
घटना का वीडियो वायरल होने के 24 घंटे बाद आसिम AIMIM कार्यकर्ताओं के साथ 13 जून की रात को GRP थाने पहुंचे। उन्होंने वहां घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। आसिम ने कहा कि ट्रेन में 8-10 लोगों ने उनसे जय श्री राम के नारे लगाने को कहा। नारे लगाने से वो इनकार किया तो दाढ़ी पकड़कर खींची, बेरहमी से पीटा और 2200 रुपए भी लूट लिए।
युवती से छेड़खानी किए थे असिम
जीआरपी पुलिस ने असिम हुसैन के धार्मिक नारे लगवाने को मजबूर करने वाले आरोपों को झूठा बताया है।
इन्वेस्टिगेशन में पता चला कि असिम ने एक युवती से छेड़खानी किए थे। इस वजह से आक्रोशित लोगों ने आसिम की पिटाई की थी।
मामले की जांच की जा रही है
इस पूरे मामले एसपी जीआरपी अपर्णा गुप्ता ने बताया कि एक लड़की जीआरपी थाना मुरादाबाद में आई। उसने छेड़छाड़ होने की बात बताई। इसके आधार पर मुरादाबाद जीआरपी ने FIR दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
बीते दिनों पहले मुरादाबाद में चलती ट्रेन में आसिम के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया था। वीडियो में कुछ लोग आसिम के कपड़े उतारकर उसे बेल्ट से पीट रहे थे। उसका आरोप था कि कुछ लोग हापुड़ में ट्रेन में चढ़े और भीड़ के बीच चोरी का आरोप लगाकर पीट दिया।
Updated on:
18 Jan 2023 10:55 am
Published on:
18 Jan 2023 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
