28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Suspected Terrorist Ahmed Raza: पाकिस्तानी हुक्मरानों के कहने पर युवाओं को बरगलाया, एटीएस ने अब साथी को उठाया

Moradabad News: मुरादाबाद निवासी संदिग्ध आतंकी अहमद रजा को 3 अगस्त को मूंढापांडे इलाके से एटीएस ने गिरफ्तार किया था। उसके पास से कई अवैध चीजें बरामद की गई। एटीएस ने अब उसके एक अन्य साथी को भी पकड़ लिया गया है। सूत्रों की माने तो दोनों संदिग्ध आतंकी से पूछताछ में अहम जानकारियां मिली हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
news1-image_4.jpgaATS caught another associate of suspected terrorist Ahmed Raza

Suspected Terrorist Ahmed Raza: पाकिस्तानी हुक्मरानों के कहने पर युवाओं को बरगलाया, एटीएस ने अब साथी को उठाया

Suspected Terrorist Ahmed Raza News: आपको बतादें कि संदिग्ध आतंकी अहमद रजा पाकिस्तानी हुक्मरानों के कहने पर युवाओं को बरगलाता था। वह अपने इलाके में रहकर रात में हुक्मरानों से इंटरनेट के माध्यम से बात करता था और उनके द्वारा भेजे गए वीडियो को युवाओं को शेयर कर उन्हें अपने संगठन में शामिल करने की बात करता था। जो युवक उसके संपर्क में थे, उनमें एक को गुरुवार को एटीएस ने दबोच लिया है।

एटीएस की तेज नजर अभी भी बनी हुई है और कई और संदिग्ध एटीएस के रडार पर हैं। उनकी हर एक हरकत पर पैनी नजर रखी जा रही है। मूंढापांडे के मिलक गुलड़िया निवासी हिस्ट्रीशीटर फिरासत हुसैन के तीन बेटों में दूसरे नंबर का बेटा अहमद रजा उर्फ शाहरुख जयपुर स्थित मदरसे में पढ़ाई करने गया था। वहां दीनी तालीम लेने के बाद वहीं मदरसे में पढ़ाने लगाया था।

जानकारी के अनुसार इसी दौरान वह हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी फिरदौस निवासी अनंतनाग (जम्मू कश्मीर) के संपर्क में आ गया था। उसने अनंतनाग जाकर हथियार चलाने की ट्रेनिंग ली थी। इसकी भनक लगते ही एटीएस समेत अन्य खुफिया एजेंसियां एक्टिव हो गई थी और अहमद रजा की तलाश में जुट गई थी।

संदिग्ध आतंकी अहमद रजा को 3 अगस्त को एटीएस ने मूंढापांडे क्षेत्र के करनपुर चौराहे से गिरफ्तार किया था। पुलिस ने अहमद रजा से मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया था। जिससे पता चला था कि वह आतंकी संगठनों के कांटेक्ट में था। उसने कई और युवाओं को भी अपने संपर्क में जोड़ दिया था। पूछताछ में कई अहमद सुराग हाथ लगे थे।