
आजम खान का बड़ा ऐलान, कहा- सीएम योगी आएं आगे मिल कर करेंगे दोनों ये काम
रामपुर। अपने बयानों से सुर्खियों मे रहने वाले सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान ने एक बार फिर ताजमहल को लेकर विवादित बयान दिया है। बीजेपी के कई नेताओं की ओर से ताजमहल को गुलामी की निशानी और भगवान शिव का तेजो महालय बताए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि वो गुलामी की निशानी है जिसे वो खुद ताजमहल को तोड़ने में सीएम योगी की मदद करेंगे।
मिलकर तोड़ेंगे ताजमहल-आजम खान
पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी पर जुबानी हमले कर रहे आजम खान ने एक के बाद एक कई वार किए। इस बीच आजम खान ने ताजमहल को लेकर कहा कि मुझे सीएम योगी ने मुझे खुद बताया है कि ताजमहल भगवान शिव का मंदिर है। इसलिए इसे तोड़ना जरुरू है। लेकिन ताजमहल को तोड़ने के लिए पहला हथौड़ा सीएम योगी को मारना होगा। आजम खान ने कहा कि 10-20 हजार मुस्लिम समर्थकों को लेकर मैं खुद उनका साथ दूंगा।' आपको बता दे कि इससे पहले भी आजम खान ताजमहल को तोड़ने की बात कर चुके हैं।
अब कानून की बात क्यों
इस दौरान आजम खान ने अयोध्या बाबरी विध्वंस को लेकर भी हमला बोला। अयोध्या में राममंदिर नहीं बनने से प्रवीण तोगड़िया की नाराजगी और नया संगठन बनाने पर समाजवादी नेता ने तीखी टिप्पणी की। आजम खान ने कहा कि जो लोग आज कानून की बात कर रहे हैं, वो ये बताएं कि क्या उस वक्त जब बाबरी मस्जिद विध्वंस हुआ था, तब कानून माना गया था और जब उस वक्त नहीं माना गया, तो अब कानून की बात क्यों?
ये भी पढ़ें: जब बार में 6 बीयर पीकर टल्ली हुई महिला ने उतार दिए अपने सारे कपड़े और फिर...
हर देश में होता है सर्जिकल स्ट्राइक
वहीं सर्जिकल स्ट्राइक के सामने आए वीडियो को लेकर उन्होंने कहा कि चुनाव करीब आ गया है। इसलिए अब ये वीडियो सबके सामने आया है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक हमेशा हर मुल्क की सरहदों पर होती है। हमारे देश ने कई अजूबा नहीं किया है। लेकिन सर्जिकल स्ट्राइक की कितनी पब्लिसिटी करनी चाहिए, ये पीएम मोदी से बेहतर और कौन जानता हैं।
ये भी पढ़ें: ईरान के इस फैसले से पीतल उद्योग की चमक को खतरा
Published on:
29 Jun 2018 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
