
मुरादाबाद: की जिला अदालत में आज समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान की एडीजे 2 की स्पेशल एम पी एम एल ए कोर्ट में पेशी होनी थी। लेकिन कानून व्यवस्था के मद्देनज़र सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इन्तेजाम न होने के कारण आज आज़म खान को बरेली की जेल से मुरादाबाद जिला अदालत नहीं लाया जा सका है। आज़म खान के वकील ने आज़म खान के वारन्ट रिकॉल की एप्लीकेशन कोर्ट में लगाई है जिस पर बहस होनी है।
क्रॉकरी के गोदाम में लगी भीषण आग तो दिखा खौफनाक मंजर, कार भी जलकर हुई खाक
इस मुकदमे में थी सुनवाई
आज़म खान के खिलाफ 2008 में मुरादाबाद के छजलैट थाने में रोड जाम कर हंगामा करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में केस दर्ज हुआ था। आज़म खान लगातार कोर्ट से गैर हाजिर चल रहे थे जिसकी वजह से कोर्ट ने आज़म खान के गैर ज़मानती वारन्ट जारी कर दिए थे। अब आज़म खान बरेली की जेल में बंद है और अगली तारिख पर उन्हें मुरादाबाद की कोर्ट में पेश किया जायेग। आज़म खान पर मुरादाबाद जनपद में दो मुक़दमे दर्ज है,जबकि रामपुर जिले में लगभग 84 मुक़दमे आज़म खान पर चल रहे हैं।
Published on:
12 Mar 2020 06:27 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
