
सपा सांसद आजम खान के नाम दर्ज हुआ यह रिकॉर्ड
मुरादाबाद: अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले सपा सांसद आज़म खान अब मुकदमों में भी देश के नम्बर वन सांसद बन गए हैं। जी हां रामपुर में उनके खिलाफ 54 मामले दर्ज हो चुके हैं। 28 मुकदमे तो इसी जुलाई महीने में जमीन कब्जाने के दर्ज हुए हैं। वहीँ जया प्रदा पर टिपण्णी मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ना तय माना जा रहा है। एसपी रामपुर अजय पाल शर्मा के मुताबिक सांसद आजम के खिलाफ जितने मामले दर्ज हुए हैं उनके लिए स्पेशल सेल बनाकर तेजी से जांच की जा रही है।
ये हैं मामले
यहां बता दें कि हाल ही में आजम के खिलाफ 26 मुकदमे तो एक सप्ताह के दौरान दर्ज हुए हैं। ये मुकदमे 12 से 20 जुलाई के बीच अजीमनगर थाने में दर्ज किए गए हैं। इनमें पहला मुकदमा 12 जुलाई को जिला प्रशासन की ओर से 26 किसानों की जमीन कब्जाकर मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में मिलाने के आरोप में दर्ज कराया गया। इसके बाद 25 किसानों ने अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए। इससे पहले एक जून को भी जिला प्रशासन की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसमें कोसी नदी क्षेत्र की पांच हेक्टयर जमीन कब्जाकर जौहर यूनिवर्सिटी में मिलाने का आरोप है। इस तरह जौहर यूनिवर्सिटी की जमीन को लेकर 27 मुकदमे अजीमनगर थाने में दर्ज कराए गए हैं। यही नहीं जिला प्रशासन ने उन्हें भू-माफिया भी घोषित कर दिया है।
राजस्व परिषद में दर्ज वाद
उनके खिलाफ अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन बिना अनुमति खरीदने और ग्राम समाज की जमीन के बदले अनुपयोगी जमीन देने के 14 मुकदमे राजस्व परिषद में भी दायर हो चुके हैं।
लोकसभा के दौरान दर्ज मुकदमे
इससे पहले आजम खान के खिलाफ लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन और आपत्तिजनक भाषण देने के आरोप में 15 मुकदमे दर्ज कराए गए थे। इनमें डीएम, जया प्रदा और पीएम मोदी के खिलाफ बयान भी शामिल हैं। इसमें जया प्रदा मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गयी है
Published on:
27 Jul 2019 01:07 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
