
Moradabad: 60 फीट गहरे कुएं में गिरा बंदर का बच्चा..
Baby monkey fell into 60 feet deep well Moradabad: मुरादाबाद के जीआईसी ग्राउंड के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बंदर का बच्चा 60 फीट गहरे कुएं में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को जानकारी दी।
सूचना पाकर चौकी प्रभारी लालबाग एसआई ओम शुक्ला मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड टीम को बुलाया। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और बचाव कार्य की रणनीति तैयार की।
रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत से पहले एसआई ओम शुक्ला ने झाड़ियों को हटवाकर रास्ता साफ करवाया, जिससे फायर ब्रिगेड कर्मियों को कुएं तक पहुंचने में आसानी हो सके। यह कदम ऑपरेशन के लिए बेहद जरूरी साबित हुआ।
करीब तीन घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद फायर ब्रिगेड के एक जवान ने कुएं में उतरकर बंदर के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। राहत की बात यह रही कि बंदर को कोई गंभीर चोट नहीं आई।
रेस्क्यू का यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों द्वारा पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम की सराहना की जा रही है। सभी ने इस मानवीय प्रयास की खूब तारीफ की।
बंदर को सुरक्षित बाहर आते देख वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं और राहत की सांस ली। इस मानवीय पहल ने एक बार फिर दिखा दिया कि इंसानियत आज भी जिंदा है।
Published on:
29 May 2025 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
