2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad: 60 फीट गहरे कुएं में गिरा बंदर का बच्चा, तीन घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन, इस तरह निकाला सुरक्षित बाहर

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद के जीआईसी ग्राउंड के पास 60 फीट गहरे कुएं में गिरे एक बंदर के बच्चे को बचाने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब तीन घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

less than 1 minute read
Google source verification
Baby monkey fell into 60 feet deep well moradabad

Moradabad: 60 फीट गहरे कुएं में गिरा बंदर का बच्चा..

Baby monkey fell into 60 feet deep well Moradabad: मुरादाबाद के जीआईसी ग्राउंड के पास उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बंदर का बच्चा 60 फीट गहरे कुएं में गिर गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को जानकारी दी।

चौकी प्रभारी ने संभाली कमान

सूचना पाकर चौकी प्रभारी लालबाग एसआई ओम शुक्ला मौके पर पहुंचे और उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड टीम को बुलाया। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और बचाव कार्य की रणनीति तैयार की।

राह में आ रही थी रुकावट, हटवाई झाड़ियां

रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत से पहले एसआई ओम शुक्ला ने झाड़ियों को हटवाकर रास्ता साफ करवाया, जिससे फायर ब्रिगेड कर्मियों को कुएं तक पहुंचने में आसानी हो सके। यह कदम ऑपरेशन के लिए बेहद जरूरी साबित हुआ।

फायर ब्रिगेड ने दिखाया साहस

करीब तीन घंटे तक चले इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद फायर ब्रिगेड के एक जवान ने कुएं में उतरकर बंदर के बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाला। राहत की बात यह रही कि बंदर को कोई गंभीर चोट नहीं आई।

वीडियो हुआ वायरल, लोग कर रहे सराहना

रेस्क्यू का यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोगों द्वारा पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम की सराहना की जा रही है। सभी ने इस मानवीय प्रयास की खूब तारीफ की।

यह भी पढ़ें:किसान की हत्या में दोषी को उम्रकैद, 25 हजार रुपये जुर्माना, 15 साल पुराने मामले में आया फैसला

स्थानीय लोगों ने जताई खुशी

बंदर को सुरक्षित बाहर आते देख वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं और राहत की सांस ली। इस मानवीय पहल ने एक बार फिर दिखा दिया कि इंसानियत आज भी जिंदा है।