रामपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हिदायत भाजपा के कार्यकर्ताओं पर बेअसर साबित हो रहा है। बीते काफी समय से देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार अपने मंत्रियों, विधायकों, सांसदों, पार्टी पदाधिकारियों को मंच से निर्देश देते हैं कि कोई भी ऐसा बयान नही दें, जिससे हमें और हमारी पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़े। लेकिन, उनकी पार्टी के नेता हैं कि विवादित बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला रामपुर का है। यहां भाजपा नेता भारत भूषण ने एक बयान देकर पूरी भाजपा को कटघरे में खड़ा कर दिया है। भारत भूषण का कहना है कि सरकार हमारी है, अब गुंडागर्दी हम करेंगे ।