
रामपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हिदायत भाजपा के कार्यकर्ताओं पर बेअसर साबित हो रहा है। बीते काफी समय से देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार अपने मंत्रियों, विधायकों, सांसदों, पार्टी पदाधिकारियों को मंच से निर्देश देते हैं कि कोई भी ऐसा बयान नही दें, जिससे हमें और हमारी पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़े। लेकिन, उनकी पार्टी के नेता हैं कि विवादित बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला रामपुर का है। यहां भाजपा नेता भारत भूषण ने एक बयान देकर पूरी भाजपा को कटघरे में खड़ा कर दिया है। भारत भूषण का कहना है कि सरकार हमारी है, अब गुंडागर्दी हम करेंगे । इस मामले में जब पत्रिका संवाददाता ने उनसे जानना चाहा कि आपकी सरकार है आप ही ऐसा बोलेंगे तो पार्टी पर क्या असर पड़ेगा। इस पर उन्होंने एक बार फिर से कहा हम गुंडागर्दी करेंगे । बड़ा सवाल यह कि किसी भाजपा नेता में हिम्मत है कि कोई इन पर बड़ी कार्रवाई करे।
उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर में भाजपा के नेता का एक वीडियो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बीजेपी नेता जी कह रहे है कि हमारी सरकार है। अब गुंडागर्दी हम करेंगे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह शख्स कहता हुआ दिख रहा है कि अगर कोई ..... आँखे दिखाने की कोशिश करे, गुर्राने की कोशिश करे तो उसे रपटा दो। वह यहीं नहीं रुका। आगे कहता हुआ दिख रहा है कि जिसकी सरकार, गुंडा गर्दी भी उसकी। अब हमारी सरकार है तो गुंडागर्दी भी हमारी चलेगी।
यह भी पढ़ेंः वोट हासिल कर लेने के बाद सरकार ने बढ़ाई बिजली की दर, तो जनता ने दिया यह करारा जवाब
वीडियो में बघार रहे हैं अपनी शान
वीडियो में यह भाजपा नेता कहता हुा दिख रहा है कि चुनाव के दौरान सुनसान हो गया। यह माहौल हमने पैदा कर दिया था। मेने जो भी अतिसंवेदनशील बूथ थे, वहाँ मेरी गाड़ी जाती थी तो ऐसा लगता था कि एसपी की गाड़ी आ गई। यह माहौल पैदा कर दिया था। उसका कही न कही भाजपा के लोगों को फायेदा होने वाला है। जहां भी कम पर्सेंटेज पोलिंग हुआ है, यह ऐसे ही नही हुआ है। हमारी पार्टी के नेता कहते थे क्या कर लेंगे। हम 20 पर्सेंट डालते हैं वो 80 परसेंट डालते हैं। अब हमारी पार्टी के लोगों ने 40 परसेंट वोट डाला है और उन्होंने 30 परसेंट डाला है। यह युही नही हुआ। उसने कहा कि यह आपकी विल पावर मजबूत थी, हमने कहा जो भी अंजाम होगा, देखा जाएगा। करो या मरो।
यह भी पढ़ेंः OMG! कक्षा 6 के छात्र ने दूसरी कक्षा की छात्रा का कर दिया निर्भया जैसा हाल
गौरतलब है कि यह वीडियो निकाय चुनाव के मतदान के बाद का है और मतगणना से पहले का है। इसमें रामपुर नगर पालिका से अध्यक्ष पद का चुनाव भाजपा से लड़ रही दीपा गुप्ता के पति एवं ज़िला पंचायत के पूर्व सदसय रहे भूषण गुप्ता की बातचीत है। खास बात ये है कि भाजपा नेता अपने चिर परिचिति अंदाज़ में विवादित बयानबाज़ी भाजपा की मीटिंग में ही कर रहे थे। इसको भाजपा के ही कार्यकर्ता ने रिकॉड कर, उसे शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस के बाद भाजपा की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे है।
Published on:
04 Dec 2017 07:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
