2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Loksabha Election 2024: भाजपा ने पुराने चेहरों पर ही दिखाया भरोसा, रामपुर, संभल-अमरोहा से पुराने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा

Moradabad News: भाजपा ने यूपी की कई लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। अगर बात मुरादाबाद की करें तो यहां केवल अभी मुरादाबाद की घोषणा नहीं की गई है, बाकी तीनों सीटों पर पुरानों पर भरोसा हाइकमान ने दिखाया है।

2 min read
Google source verification
bjp-showed-trust-only-on-old-faces-in-loksabha-election-2024.jpg

Loksabha Election 2024: भाजपा ने मुरादाबाद की चार सीटों में मुरादाबाद संसदीय सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। रामपुर से मौजूदा सांसद घनश्याम लोधी को ही मौका दिया गया है। वह 2022 के उपचुनाव में विजयी हुए थे। संभल सीट से 2019 में प्रत्याशी रहे परमेश्वर लाल सैनी पर ही भरोसा जताया गया है। अमरोहा में 2014 में सांसद रहे कंवर सिंह तंवर को प्रत्याशी बनाया गया है।

Loksabha Election 2024

भाजपा ने यूपी की कई लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। अगर बात मुरादाबाद की करें तो यहां केवल अभी मुरादाबाद की घोषणा नहीं की गई है, बाकी तीनों सीटों पर पुरानों पर भरोसा हाइकमान ने दिखाया है।

तीन सीटों पर पुराने चेहरों पर जताया भरोसा

भाजपा ने मुरादाबाद की चार सीटों में मुरादाबाद संसदीय सीट पर प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। रामपुर से मौजूदा सांसद घनश्याम लोधी को ही मौका दिया गया है। वह 2022 के उपचुनाव में विजयी हुए थे। संभल सीट से 2019 में प्रत्याशी रहे परमेश्वर लाल सैनी पर ही भरोसा जताया गया है। अमरोहा में 2014 में सांसद रहे कंवर सिंह तंवर को प्रत्याशी बनाया गया है। इन्हें 2019 में भी प्रत्याशी बनाया गया था।

कंवर सिंह तंवर पर लगातार तीसरी बार दांव

अमरोहा लोकसभा सीट से भाजपा ने पूर्व सांसद कंवर सिंह तंवर पर फिर से भरोसा जताया है। पार्टी ने उन्हें लगातार तीसरी बार अपना उम्मीदवार बनाया है। कंवर गुर्जर बिरादरी से आते हैं। भाजपा ने कंवर को पहली बार 2014 में प्रत्याशी बनाया था।

इस चुनाव में कंवर ने सपा उम्मीदवार हुमैरा अख्तर को हराया था। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में कंवर को हार का सामना करना पड़ा था। सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी कुंवर दानिश अली से चुनाव हार गए थे। कंवर सिंह तंवर के बेटे ललित सिंह तंवर अमरोहा के जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।

परमेश्वर लाल और लोधी पर दूसरी बार जताया भरोसा

भाजपा ने अमरोहा की तरह रामपुर और संभल लोकसभा सीट पर पुराने चेहरे पर ही दांव लगाया है। पार्टी ने संभल से पूर्व एमएलसी परमेश्वर लाल सैनी और रामपुर से मौजूदा सांसद घनश्याम लोधी पर दूसरी बार भरोसा जताया है। 2019 में परमेश्वर लाल सैनी सपा प्रत्याशी डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क से चुनाव हार गए थे। जबकि रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी ने घनश्याम लोधी को अपना उम्मीदवार बनाया था। घनश्याम लोधी ने सपा उम्मीदवार आसिम राजा ने शिकस्त दी थी।

पिछड़ों के सहारे फिर दोहराएंगे 2014 का प्रदर्शन

पिछड़ों के सहारे ही इस बार भी मंडल में भाजपा 2014 के प्रदर्शन को दोहराएगी। 2014 के लोकसभा चुनाव में मंडल की सभी छह सीटों पर कमल खिला था। आरक्षित सीट नगीना और मुरादाबाद को छोड़ बाकी चार सीटों पर पार्टी ने पिछड़े को ही अपना उम्मीदवार बनाया था। हालांकि 2019 में सपा और बसपा गठबंधन के आगे पिछड़े का दांव फेल गया था। लेकिन इस बार बसपा गठबंधन से बाहर है। ऐसे में भाजपा की राह आसान हो सकती है।