
मुरादाबाद में भाजपा नेता अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या
Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है। मुरादाबाद के पाकबड़ा थानाक्षेत्र में भाजपा नेता की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय भाजपा नेता अपने दोस्त के साथ पार्क में टहल रहे थे। भाजपा नेता अनुज चौधरी असमोली से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़े थे और 17 वोटों से हार गए थे।
संभल के नेकपुर गांव निवासी अनुज पाकबड़ा के प्रतिभा अपार्टमेंट में रहते थे। वह इन दिनों अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे थे। हत्या की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में घटनास्थल पर मुरादाबाद पुलिस के कई अफसर मौके पर पहुंचे।
उन्होंने घटनास्थल का दौरा कर मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि चुनावी रंजिश के चलते अनुज चौधरी की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपियों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।
Published on:
10 Aug 2023 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
