27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Big Breaking: मुरादाबाद में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, आखिर किसने मारा?

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है। मुरादाबाद के पाकबड़ा थानाक्षेत्र में भाजपा नेता की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय भाजपा नेता अपने दोस्त के साथ पार्क में टहल रहे थे।

less than 1 minute read
Google source verification
Breaking News BJP leader Anuj Chowdhary shot dead in Moradabad

मुरादाबाद में भाजपा नेता अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है। मुरादाबाद के पाकबड़ा थानाक्षेत्र में भाजपा नेता की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय भाजपा नेता अपने दोस्त के साथ पार्क में टहल रहे थे। भाजपा नेता अनुज चौधरी असमोली से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़े थे और 17 वोटों से हार गए थे।

संभल के नेकपुर गांव निवासी अनुज पाकबड़ा के प्रतिभा अपार्टमेंट में रहते थे। वह इन दिनों अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी कर रहे थे। हत्या की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में घटनास्‍थल पर मुरादाबाद पुलिस के कई अफसर मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें: खिलाड़ी और तेज तर्रार IAS सुहास एलवाई के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच की सिफारिश, कौन हैं सुहास?

उन्होंने घटनास्थल का दौरा कर मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि चुनावी रंजिश के चलते अनुज चौधरी की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपियों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।