18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive Video बसपा विधायक की दबंगई, तहसीलदार को दी जेल भिजवाने की धमकी

लताड़ते हुए कहा- नसीम जैदी से कहकर जे भिजवा दूंगा

less than 1 minute read
Google source verification

image

lokesh verma

Jan 06, 2017

bijnor

bijnor

बिजनौर.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और चुनाव आयोग की घोषणा के बाद प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लग गई है। प्रशासन ने भी पारदर्शिता के साथ चुनाव कराने के लिए कमर कस ली है। जिसके तहत प्रशासन ने राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग, झंडे और बैनर उतारने की मुहिम छेड़ रखी है, ताकि प्रदेश में शांति से चुनाव कराये जा सकें, लेकिन क्या चुनाव आयोग के लिये उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को शान्ति के साथ सम्पन्न कराना आसान है। इसका एक उदाहरण उत्तर प्रदेश के बिजनौर में उस वक़्त देखने को मिला जब धामपुर के तहसीलदार बिजनौर की बढ़ापुर सीट के चर्चित बाहुबली बसपा विधायक मौहम्मद गाजी के क़स्बे शेरकोट में राजनीतिक दलों के पोस्टर और झंडे उतारने पहुंचे।




जब तहसीलदार झंडे-बैनर उतरवा रहे थे तभी ये बाहुबली विधायक मौहम्मद गाज़ी भी दनदनाते हुए वहां पहुंच गए और अपने समर्थकों के सामने उन्होंने तहसीलदार को जबदस्त तरीके से लताड़ लगाई। इतना ही नहीं गाजी ने धमकी देते हुए कहा कि उनमें हिम्मत है तो वो झंडे उतरवा कर दिखाएं।


गाजी यही नहीं रुके उन्‍होंने तहसीलदार को जेल भिजवाने की धमकी भी दे डाली और कहा कि एसडीएम क्या होता है वो विधायक हैं। किसी में ताक़त नहीं है जो उनके झंडे उतरवा दे। इसके अलावा उन्‍होंने मुख्य चुनाव आयुक्त को भी बौना साबित कर उनका नाम लेकर तहसीलदार को धमकाया कि वो नसीम जैदी से कहकर उसे जेल भिजवा देगा। बिजनौर में वायरल हुए इस वीडियो में आप खुद ही देखिये और सुनिये, बसपा से ताल्लुक़ रखने वाले इस दबंग विधायक की दबंगई कि वो कैसे आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहा है।

ये भी पढ़ें

image