मुरादाबाद: अपने भविष्य और कैरियर को लेकर चिंतित हैं, तो पत्रिका के इस ख़ास कार्यक्रम के जरिए हमारे एक्सपर्ट से आप बेहतर जानकारी लेकर बेहतर भविष्य चुन सकते हैं। इस बार हमारे साथ हैं शहर के सीएल गुप्ता आई इंस्टिट्यूट के आप्टोमैट्री डिपार्टमेंट के एचओडी मुसैब ओमर। यहां पर चार साल का बैचलर ऑफ़ आप्टोमैट्री कोर्स चल रहा है। जो इस समय देश भर में बहुत ज्यादा डिमांड में है। मुसैब के मुताबिक इस कोर्स को एमजेपी रुहेलखण्ड यूनिवर्सिटी द्वारा मान्यता प्राप्त है। मैथ्स और बायो ग्रुप्स का कोई भी छात्र जिसकी उम्र 17 वर्ष से अधिक है इस कोर्स को ज्वाइन कर सकता है। इस कोर्स के बाद इस संस्थान के सभी छात्र-छात्राओं को शत प्रतिशत प्लेसमेंट हो चुका है।