
सावधान! इस शहर में महिलायें त्यौहार पर पर्स टांग कर न निकलें, वरना
मुरादाबाद: दशहरा व् अन्य त्योहारों को लेकर पूरे शहर में धरा 144 लागू है,साथ ही पुलिस को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। बावजूद इसके शहर में ही महिलायें सुरक्षित नहीं हैं। खासकर सिविल लाइन सर्किल में ही। जी हां ये बात इसलिए कही जा रही है कि बीते एक हफ्ते में बाइकर्स गैंग ने कई महिलाओं को निशाना बनाया। एकाएक महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग और पर्स छीनने की घटनाओं से महिलाओं में दहशत भर गयी है। बीते दो दिन में इस गैंग ने पहले सरेआम कांठ रोड पर महिला का पर्स लूटने की कोशिश की तो वहीँ गुरूवार शाम एक महिला शिक्षक को कमिश्नर आवास के सामने लूट लिया। पर्स छीनने में महिला गिर गयी जिससे उसके मुंह और हाथ में गंभीर चोट आई। इन घटनाओं पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी है।
यहां हुई घटना
सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जिगर कालोनी निवासी शिक्षिका मीनाक्षी गर्ग गुरूवार शाम रामगंगा विहार से टूशन पढ़ाकर स्कूटी से घर वापस आ रहीं थी। जब वो कमिश्नर आवास के पास पहुंची तो पीछे से आये बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले में पड़ा बैग खींचा, जिससे वो स्कूटी सहित सड़क पर गिर गयीं। वहीँ बदमाश बैग छीनकर भाग गए। मौके पर लोगों ने महिला को उठाकर पुलिस को सूचना दी लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए। शिक्षिका के परिवार वाले भी सूचना पर मौके पर पहुंच गए। महिला के मुंह में काफी चोट आई। पुलिस ने उनसे तहरीर लेकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
सख्त कार्यवाही की चेतवानी
एसएसपी जे रविन्द्र गौड़ ने सभी थाना प्रभारियों को गश्त बढाने के साथ ही सभी मामलों में तेजी से बदमाशों को पकड़ने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने अगली घटना पर कार्यवाही की भी बात कही है।
लगातार हो रहीं वारदात
यहां बता दें इससे पहले बुधवार को भी बेटी के साथ बाजार जा रही महिला से भी सरेआम कांठ रोड पर बाइकर्स गैंग ने पर्स लूटने की कोशिश की थी,जिसे महिला की बेटी ने बाइक से गिरा कर पकड़ लिया था। इससे पहले सिविल लाइन क्षेत्र में ही कचहरी के पास महिला की चेन लूटी थी और उससे पहले लोको शेड पर भी महिला से पर्स लूटा था।
पुलिस को खुला चैलेंज
ये सभी घटनाएं सिविल लाइन सर्किल में हुईं जोकि सबसे सुरक्षित जोन समझा जाता है। ज्यादातर अधिकारीयों के आवास और घर इसी इलाके में हैं। तब भी बदमाश पुलिस को दिन दहाड़े खुला चैलेंज दे रहे हैं।
Published on:
19 Oct 2018 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
