22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेशी फंडिंग से धर्मांतरण का जाल फैला रहा था छांगुर बाबा, STF और ATS का खुलासा, इन जिलों में भेज रहा था फंड

Changur Baba News: धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नसरीन से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है। एटीएस और एसटीएफ की जांच में पता चला कि विदेशी फंडिंग के जरिए मुरादाबाद, औरैया और आजमगढ़ समेत कई जिलों में पैसे भेजे गए।

2 min read
Google source verification
Changur Baba Case Update

छांगुर बाबा केस में अपडेट। Image Source - Social Media

Changur Baba News In Hindi: उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण रैकेट से जुड़े एक बड़े मामले में एटीएस और एसटीएफ को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एजेंसियों ने तीन दिन पहले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार किया था। अब जांच में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं।

विदेशी फंड मुरादाबाद, औरैया और आजमगढ़ में पहुंचा

एजेंसियों की जांच में सामने आया है कि छांगुर बाबा की संस्थाओं में विदेशों से आए फंड को उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, औरैया और आजमगढ़ के कई लोगों तक पहुंचाया गया। बड़ी मात्रा में रकम के लेन-देन की पुष्टि हुई है। धर्मांतरण से जुड़े इस गिरोह के सदस्यों ने विदेशी फंड का खुलकर बंटवारा किया।

लखनऊ से बलरामपुर भेजी गई मोटी रकम

जांच में यह भी पाया गया कि लखनऊ से कई बार बलरामपुर में बड़ी रकम ट्रांसफर की गई थी। एजेंसियों ने अब तीन संदिग्धों को चिह्नित कर लिया है, जिनसे जल्द पूछताछ हो सकती है।

गिरोह का नेटवर्क खंगालने में जुटी एजेंसियां

एटीएस और एसटीएफ ने छांगुर बाबा के पूरे नेटवर्क को खंगालना शुरू कर दिया है। उसका मकसद गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचना और उन्हें गिरफ्तार करना है। जानकारी के अनुसार, छांगुर बाबा ने बलरामपुर जिले के उतरौला के मधपुर गांव से धर्मांतरण का खेल शुरू किया था। मुंबई से लेकर लखनऊ तक उसने कई लोगों को इस्लाम धर्म अपनाने पर मजबूर किया।

गोमतीनगर में पीड़ितों ने फिर अपनाया हिंदू धर्म

कुछ दिन पहले गोमतीनगर में छांगुर बाबा के शिकार बने लोगों ने एक बार फिर हिंदू धर्म में वापसी की। रीति-रिवाज के साथ उन्होंने घर वापसी की प्रक्रिया पूरी की।

दो दर्जन से अधिक संदिग्धों की सूची तैयार

एटीएस ने छांगुर की 40 से अधिक संस्थाओं के बैंक खातों की जांच शुरू कर दी है। इन खातों से किए गए लेन-देन के आधार पर अब तक दो दर्जन से अधिक लोगों को चिह्नित किया गया है। इनसे जल्द पूछताछ की जाएगी। इनमें अधिकतर मुरादाबाद, औरैया और आजमगढ़ के निवासी हैं।

फरारी के दौरान मदद करने वालों पर भी निगाह

एजेंसियों को पता चला है कि छांगुर बाबा जब फरार था, तब उसकी मदद के लिए कई लोग आगे आए थे। अब इनकी भी पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग