
मुरादाबाद: जनपद के गलशहीद थाना क्षेत्र में रहने वाले एक मासूम छात्र ने पानी के धोखे में मच्छर मारने की दवा पी ली, बच्चे के कीटनाशक पीने की जानकारी जब परिजनों को लगी तो परिवार में हड़कंप मच गया, परिजनों ने आनन-फानन में बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।
गलशहीद थाना क्षेत्र के असालतपुरा निवासी दानिश ऑटो चालक है। दानिशके 12 वर्षीय बेटे मोहम्मद अलफेज ने घर में रखी मच्छर मारने की दवा को पानी समझ कर पी लिया। बच्चे के कीटनाशक पीने की जानकारी जब दानिश को लगी तो वह दंग रह गया उसने आनन-फानन में बेटे मोहम्मद अल्फेज को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। डॉक्टर अरुण ने बताया कि 24 घंटे तक बच्चा निगरानी में रहेगा। जब तक उसकी बॉडी से पूरी तरह पाइजन नहीं निकल जाता।
Published on:
27 Sept 2019 06:17 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
