25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शीत लहर का प्रकोप: दिन और रात के तापमान में गिरावट जारी, फिर बढ़ सकती हैं स्कूलों की छुट्टियां

Highlights शीत लहर और गलन का कहर बरकरार शनिवार को छाया हुआ है घना कोहरा मौसम विभाग के मुताबिक नहीं मिलेगी अभी राहत

less than 1 minute read
Google source verification
sheet_lahar.jpg

मुरादाबाद: दिसम्बर के दूसरे सप्ताह से ठंड का कहर लगातार बना हुआ है, दिन और रात के तापमान में लगातार गिरावट जारी है। जिस कारण जन जीवन बुरी तरह प्रभावित है। शुक्रवार को दिन में धूप भले ही खिली हो लेकिन सर्द हवाओं से गलन बरक़रार रही। वहीँ शनिवार सुबह से कोहरे और गलन के चलते बुरा हाल है। सड़कों पर न के बराबर ही लोग दिख रहे हैं और वाहन भी रेंगकर चल रहे हैं। वहीँ मौसम विभाग के मुताबिक अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।

Weather Alert: 1.7 डिग्री पहुंचा पारा, नए साल की शुरुआत में हो सकती है 'बर्फबारी'

नहीं मिलेगी राहत

मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी निसार अहमद अंसारी के मुताबिक शुक्रवार को अधिकतम तापमान में 3.5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के साथ तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान .5 डिग्री सेल्सियस के साथ 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह की आर्द्रता 88 फीसदी थी, जो शाम को 80 फीसदी दर्ज की गई एक जनवरी तक मौसम साफ है। रात में कोहरा रहेगा। धूप हल्की रहेगी। ठंड में कोई सुधार नहीं है। कड़ाके की ठंड परेशान करेगी। शनिवार और रविवार की रात न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है।

युवती से छेड़छाड़ के आरोपी पुलिसकर्मी से राइफल छीनकर हो रहे थे फरार, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

स्कूल की बढ़ रही छुट्टियां
यहां बता दें कि शीत लहर और गलन के चलते सभी स्कूलों की छुट्टियां लगातार बढ़ाई जा रही हैं। पहले 26 दिसम्बर को स्कूल खुलने थे, लेकिन शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए उसे 28 दिसम्बर तक बढ़ा दिया गया। अब 30 को स्कूल खुलने की उम्मीद बेहद कम जताई जा रही है।

बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग