18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोदी सरकार के चार सालों पर कांग्रेस ने लगाए ये गंभीर आरोप

कांग्रेस नेताओं ने 2014 में मोदी सरकार द्वारा किये गए एक भी वादे न पूरा करने का आरोप लगाया।

2 min read
Google source verification
moradabad

मोदी सरकार के चार सालों पर कांग्रेस ने लगाए ये गंभीर आरोप

मुरादाबाद: केंद्र की भाजपा सरकार अपने चार साल पूरे होने पर देश भर में कई जगह कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसी तर्ज पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी आज विश्वासघात दिवस मनाकर भाजपा का विरोध जता रही है। मुरादाबाद में आज जिला व महानगर कमेटी के कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर इकट्ठे हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने 2014 में मोदी सरकार द्वारा किये गए एक भी वादे न पूरा करने का आरोप लगाया। साथ ही एक ज्ञापन राष्ट्रपति को भेजा।

मेधावियों की बल्ले-बल्ले, जल्द सीएम योगी करेंगे मुलाकात, यह देकर करेंगे सम्मानित

CBSE 12th Result 2018: लड़कियों ने फिर मारी बाजी, टॉप-3 में उत्तर प्रदेश की 4 बेटियां

नौकरियों के वादे पर फेल

कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ एपी सिंह ने कहा कि भाजपा ने सत्ता में आने से पहले किसानों को 50 फीसदी मुनाफे की बात कही थी। लेकिन आज किसान आत्महत्या को मजबूर है। यही नहीं पाकिस्तान से चीनी खरीदकर किसानों को नीचा दिखाने का काम केंद्र सरकार कर रही है। मुनाफा तो दूर किसानों को फसल का लागत मूल्य नहीं मिल पा रहा। इसके अलावा मोदी सरकार ने हर साल दो करोड़ नौकरियों का वादा किया था। वो भी हवाहवाई साबित हुआ। सरकार अब तक एक प्रतिशत लोगों को भी रोजगार नहीं दे पाई।

पीएम मोदी के दौरे से एक दिन पहले हुआ बड़ा कांड, लखनऊ से लेकर दिल्ली तक मचा हड़कंप

...जब माल बैलगाड़ी पर लादकर भेज दिया 'मोदी नगर', साथ ही दे दिया अल्टीमेटम, जानिए यह पूरा मामला

नोटबन्दी जीएसटी ने बढ़ाई बेरोजगारी
नोटबन्दी और जीएसटी के बाद बेरोजगारी और बढ़ी है। व्यापारी परेशान हैं। कहीं कोई सुनवाई नहीं है। अर्थव्यवस्था दिशाहीन हो चुकी है। इसके साथ ही जिस मजबूत विदेश नीति का दावा किया गया था। उसके उलट अब तक पाकिस्तान द्वारा 3 हजार बार युद्ध विराम का उल्लंघन किया जा चुका है। रोजाना सीमा पर हमारे जवान शहीद हो रहे हैं। वहीं कांग्रेस ने देश के अलग अलग इलाकों में दलितों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ बढ़ रही हिंसा को भी इंगित करते हुए कहा कि सरकार इन मुद्दों पर आंख बंद करके बैठी है। लगातार पेट्रोल दामों में वृद्धि से महंगाई कई गुना बढ़ रही लेकिन सरकार सिर्फ बहाना और बयानबाजी कर रही है।

गजब: घरवाली और बाहरवाली के बीच फंसे युवक का हुआ ऐसा अंजाम, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश

बीजेपी के सासंद ने पार्टी की करा दी फजीहत, इस वजह से पुलिस ने दर्ज किया मामला

राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

कांग्रेस ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी राष्ट्रपति को भेजा है। यहां बता दें कि लोकसभा चुनाव में अभी साल भर का समय है। जिसमें कुछ राज्यो में भी पहले चुनाव है। इसलिये मुख्य विपक्षी पार्टी होने के नाते कांग्रेस भाजपा पर आक्रामक तरीके हमला कर अपने लिए माहौल बना रही है। उसी रणनीति में आज देशभर में विश्वास घात दिवस भी मनाया गया।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग