
accident
मुरादाबाद। कटघर थाना क्षेत्र में रविवार तड़के तेज रफ्तार डीसीएम खराब खड़े हुए ट्रक से टकरा गई। जिससे डीसीएम में सवार सिपाही और उनके बेटे की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में उनकी पत्नी, दो बेटियां औऱ डीसीएम चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सिपाही अजय कुमार का ट्रांसफर शाहजहांपुर से मेरठ हो गया था। जिसके चलते वह घर का सामान भरकर मेरठ जा रहा था। वह शामली के लॉक गांव के रहने वाले था। हादसे में सिपाही के इकलौते बेटे विशेष की भी मौत हो गई। वहीं पत्नी अनुपमा, बेटियां वर्तिका और परी घायल हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सिपाही और उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया। वहीं उनकी पत्नी, दो बेटियां और चालक का इलाज किया जा रहा है।
Updated on:
28 Jun 2020 04:43 pm
Published on:
28 Jun 2020 04:40 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
