
covid hospital
मुरादाबाद ( Mordabad News ) टीएमयू अस्पताल ( covid hospital )
की पांचवी मंजिल से कूदकर एक सिपाही ने आत्महत्या कर ली। कोरोना रिपोर्ट (COVID-19 virus ) पॉजिटिव आने के बाद सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार रात संदिग्ध हालातों में उसने पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी। अभी तक की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि सिपाही काफी तनाव में था और उसने इस घटना से पहले वार्ड में हंगामा भी किया था।
सिपाही दिवाकर शर्मा मूल रूप से बदायूं जिले का वाला बताया जा रहा है। सिपाही की उम्र करीब 52 वर्ष थी जो एसएसपी ऑफिस के शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात था। एक सितंबर को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दिवाकर शर्मा को घर पर ही क्वॉरेंटाइन किया गया। यहां उपचार के बाद सिपाही की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और शुक्रवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम उसे अस्पताल लेकर पहुंची। बताया जाता है कि अस्पताल के आईसीयू वार्ड में दिवाकर को भर्ती करा दिया गया लेकिन वह काफी बेचैन था। इस दोराब उसने वहां हंगामा कर दिया बाद ने डॉक्टर ने उसे दवा दी और वह सो गया।
बताया जाता है कि, मध्यरात्रि करीब 1:30 बजे दिवाकर शर्मा उठा और आईसीयू वार्ड से निकलकर उसने खिड़की से नीचे छलांग लगा दी। पांचवी मंजिल से नीचे गिरने पर सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। इस सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी रामसागर और पाक वाड़ा थाना प्रभारी रजनी द्विवेदी मौके पर पहुंचे और प्राथमिक पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। एसपी सिटी अमित कुमार आनंद का कहना है कि संदिग्ध हालातों में सिपाही पांचवी मंजिल से गिरा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।
यह पहली घटना नहीं
टीएमयू अस्पताल की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी यहां दो कोरोना संक्रमित कूदकर अपनी जान दे चुके हैं। पूर्व में मरने वालों में एक महिला शामिल है और दूसरे एक बैंक के प्रबंधक थे उन्होंने भी इसी तरह से वार्ड से कूदकर अपनी जान दे दी थी।
Published on:
06 Sept 2020 02:05 pm

बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
