मुरादाबाद से एक वीडियो सामने आया है। इसमें एक पुलिस की ट्रेनिंग ले रहा एक हेड कांस्टेबल किराने की दुकान से घी का डब्बा चोरी करता दिख रहा है। कांस्टेबल कुछ सामान खरीदनें के लिए दुकान में गया और दुकानदार से सामान लेने के बहाने डब्बे पर हाथ रख दिया। उसने इधर-उधर देखने के बाद घी का डब्बा बाहर की तरफ फेंक दिया। फिर दूसरा सामान लेने के लिए वहां रुका रहा। इसके बाद सामान देखने का नाटक करते हुए बाहर चला गया।