scriptMoradabad Lok Sabha Seat: मुरादाबाद में कल होगी मतगणना, किया गया रूट डायवर्जन, 1250 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात | Counting of votes will take place tomorrow in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad Lok Sabha Seat: मुरादाबाद में कल होगी मतगणना, किया गया रूट डायवर्जन, 1250 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में मतगणना की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए मंडी समिति में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। पूरे इलाके में रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।

मुरादाबादJun 03, 2024 / 02:33 pm

Mohd Danish

Moradabad Lok Sabha Seat

Moradabad Lok Sabha Seat

Moradabad Lok Sabha Seat: चार जून को मुरादाबाद की मंडी समिति में मतगणना होगी। इसके लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के साथ मंडी समिति की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
मंगलवार सुबह छह बजे के बाद मंडी समिति की ओर जाने वाले रास्तों पर यातायात बंद रहेगा। केवल मतगणना कर्मी, पुलिस कर्मी और पासधारक ही मंडी समिति जा सकेंगे। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि चौधरी चरण सिंह चौक, दिल्ली रोड धर्मकांटा से मंडी समिति और प्रकाश नगर से मंडी समिति की ओर बैरियर लगाए जाएंगे।
यहां के बाद किसी भी व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। केवल प्रशासन से जारी पासधारक को ही एंट्री दी जाएगी। चौधरी चरण सिंह चौक, मानसरोवर कॉलोनी गेट, मझोली चौराहा, धर्मकांटा, प्रकाश नगर चौराहा, पुतली घर रोड पर पुलिस के अलावा यातायात पुलिस कर्मी भी तैनात रहेंगे। इसके अलावा यातायात पुलिस का वाहन उठाने वाला वाहन लेकर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। किसी ने नो पार्किंग में वाहन खड़ा किया तो उसे उठाकर पुलिस लाइन भिजवा दिया जाएगा।

तैनात रहेंगे 1250 पुलिस कर्मी

मतगणना वाले दिन मंडी समिति में तो पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे ही साथ जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है। एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में मतगणना की जाएगी। जिसमें पहला क्षेत्र आईसोलेशन होगा। जिसमें मतगणना कक्ष आएंगे। यहां हर टेबल पर एक-एक पुलिस कर्मी तैनात रहेगा।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी, यूपी में इस तारीख को होगी बारिश, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत

इसके बाद इनडोर कार्डन होगा। इसमें मतगणना स्थल के बाहर का क्षेत्र रहेगा। इस क्षेत्र में पैरामिलिट्री फोर्स के जवान, पीएसी जवान और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रहेगी। यहां पास धारकों को ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा मंडी समिति के आसपास के इलाके को आउटर कार्डन में रखा गया है। यहां पुलिस और पीएसी जवानों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
मतगणना स्थल के आसपास, मंडी गेट और आसपास के स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी। उन्होंने बताया कि एक कंपनी पीएसी, दो प्लाटून, एक कपंनी पैरा मिलिट्री फोर्स की रहेगी। इसके अलावा 15 थाना प्रभारी, 100 दरोगा और 1250 सिपाही तैनात रहेंगे। सुबह छह बजे से चार बजे तक पहली शिफ्ट रहेगी जबकि दूसरी दो बजे से तैनात की जाएगी।

Hindi News/ Moradabad / Moradabad Lok Sabha Seat: मुरादाबाद में कल होगी मतगणना, किया गया रूट डायवर्जन, 1250 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात

ट्रेंडिंग वीडियो