24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोविड संक्रमण को देखते हुए जिला अस्पताल में बढ़ाई सतर्कता, केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Covid-19 News: मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण के नए मामलों को देखते हुए जिला अस्पताल में सतर्कता बढ़ा दी गई है। केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है।

2 min read
Google source verification
Covid-19 infection vigilance increased in district hospital

कोविड संक्रमण को देखते हुए जिला अस्पताल में बढ़ाई सतर्कता..

Covid-19 infection vigilance increased in district hospital: देश के कई हिस्सों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने लगे हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इसके बाद मुरादाबाद में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिला अस्पताल समेत अन्य चिकित्सा केंद्रों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।

मुख्य चिकित्साधिकारी ने दिए निर्देश

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि नया वायरस माइल्ड कैटेगरी का है, लेकिन सतर्कता बेहद जरूरी है। इसके लक्षणों में खांसी, जुकाम, बुखार और निमोनिया शामिल हैं। सभी चिकित्सकों को कोविड से जुड़े लक्षणों पर नजर रखने और संदिग्ध मरीजों की जांच कराने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कोविड से बचाव की जानकारी भी मरीजों को देने को कहा गया है।

ऑक्सीजन और वेंटिलेटर की तैयारी पूरी

कोरोना मरीजों के लिए सबसे जरूरी संसाधन ऑक्सीजन होता है। जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट सक्रिय है, जो प्रति मिनट 1000 लीटर ऑक्सीजन की आपूर्ति करने में सक्षम है। दूसरी और तीसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से जो परेशानी हुई थी, उसे देखते हुए इस बार पहले से तैयारी की गई है।

- जिला अस्पताल में 10 बेड आरक्षित
- प्रत्येक सीएचसी में 5-5 बेड आरक्षित
- वेंटिलेटर व अन्य उपकरण पूरी तरह क्रियाशील
- सभी आवश्यक दवाएं अस्पतालों और स्टोर्स में उपलब्ध

मुरादाबाद में बेड की स्थिति

- 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (CHC) में: 270 बेड
- 30 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (Additional PHC) में: 4-4 बेड
- 27 नगरीय पीएचसी में: 2-2 बेड

कुल मिलाकर जिले में सीएचसी, पीएचसी और एडीशनल पीएचसी को मिलाकर 444 बेड की व्यवस्था की गई है।

गंभीरता नहीं, लेकिन फैलाव की आशंका

डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि वर्तमान में वायरस की घातकता कम है, लेकिन प्रसार की क्षमता अधिक हो सकती है। देश में हुई मौतों के मामलों में अधिकतर मरीज क्रॉनिक बीमारियों से ग्रसित थे। ऐसे में विशेष रूप से बुजुर्गों और बीमार लोगों को अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, नगर निगम की जेसीबी ने तोड़े कब्जे

कोरोना से बचाव के लिए यह सावधानियां अपनाएं

- भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर मास्क जरूर पहनें।
- बार-बार साबुन से हाथ धोएं या सैनिटाइज़र का उपयोग करें।
- बुखार, खांसी या सांस लेने में कठिनाई जैसे लक्षण हों तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें या नजदीकी सरकारी अस्पताल जाएं।