11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस का हाई अलर्ट फेल इस शहर में बदमाश सरेशाम लूट ले गए 30 लाख का सोना

घटना उस वक्त हुई जब सर्राफ का कर्मचारी दुकान बंद कर सोना स्कूटी में रखकर रोजाना की तरह मलिक के घर जा रहा था।

2 min read
Google source verification
moradabad

पुलिस का हाई अलर्ट फेल इस शहर में बदमाश सरेशाम लूट ले गए 30 लाख का सोना

मुरादाबाद: शहर के कटघर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात उस समय सनसनी फ़ैल गयी जब हथियार बंद बदमाशों ने सरेराह सर्राफ कारोबारी से 30 लाख रूपए का सोना लूट लिया। घटना के बाद पूरे पुलिस में महकमे में हडकंप मच गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ ही एसपी सिटी अंकित मित्तल एसएसपी जे रविन्द्र गौड़ भी मौके पर पहुंचे लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। घटना उस वक्त हुई जब सर्राफ का कर्मचारी दुकान बंद कर सोना स्कूटी में रखकर रोजाना की तरह मलिक के घर जा रहा था। वहीँ इस घटना ने कांवड़ को लेकर हाई अलर्ट पुलिस की पोल भी खोल दी है।

राजनाथ सिंह ने कहा- कांग्रेस ने संसद के भीतर चलाया 'चिपको आंदोलन'

ऐसे लूट की

शहर के लाजपत नगर निवासी सर्राफा कारोबारी राजकुमार रस्तोगी की संभल रोड करुला ओवर ब्रिज के नीचे रस्तोगी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। रोजाना की तरह उनका कर्मचारी गिरीश रस्तोगी दुकान से सोने के जेवर स्कूटी की दिग्गी में रखकर सर्राफ के घर जा रहा था। तभी शिवपुरी मोहल्ले के पास पीछे आये बाइक सवार बदमाश ने उसे रोक लिया और वहां पहले से मौजूद दो बदमाश और आ गए। तीनों ने उस पर हथियार तान दिए और स्कूटी कब्जे में ले ली और धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए।

मिशन 2019 को लेकर राजनाथ ने गिनार्इ एक-एक उपलब्धि, सेना को लेकर दिया यह बड़ा बयान

पुलिस हाथ मलते रह गयी

बदमाशों के जाने के बाद गिरीश ने शोर मचाया और राजकुमार रस्तोगी के साथ ही पुलिस को भी सूचना दी। जिसमें थाना प्रभारी संजय गर्ग फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश शुरू की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। मौके पर एसपी सिटी अंकित मित्तल और एसएसपी जे रविन्द्र गौड़ भी पहुंचे और पूछताछ की व आसपास के एरिया के सीसीटीवी खंगाले।

यूपी के इस शहर को जल्द मिलेगा एक और मेट्रो का तोहफा, लोगों में खुशी की लहर

पुलिस की सक्रियता पर सवाल

ये घटना पुलिस के हाई अलर्ट पर भी सवाल खड़े करती है। क्यूंकि कांवड़ यात्रा के चलते पुलिस को अलर्ट रहने को कहा गया है। जहां ये घटना हुई है ये इलाका पहले से ही संवेदनशील है। फिर पुलिस के लेपर्ड और पीआरवी भी डबल फाटक के आस पास तैनात रहती है। उसके बावजूद इस तरह की घटना हो जाना पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े करती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दलितों को लेकर दिया बड़ा बयान, विपक्ष को जमकर लताड़ा

बदमाशों ने की थी रेकी

वहीँ घटना के अंदाज को देखकर यते कयास लगाया जा रहा है कि बदमाश पहले से रेकी कर रहे थे और मौका मिलते ही वारदात को अंजाम दे दिया।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग