17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घोर लापरवाही: कब्रिस्तान में दफनाया रामप्रताप का शव तो नासिर का शव पहुंच गया श्मशान घाट

कोरोना संक्रमण से मौत के बाद लापरवाही के चलते बरेली के रामप्रताप का शव कब्रिस्तान में दफनाया तो मुरादाबाद के नासिर का शव पहुंच गया श्मशान घाट

2 min read
Google source verification
moradabad.jpg

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुरादाबाद. कोरोना वायरस (Coronavirus) जहां लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है, वहीं एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के शवों लेकर घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। कोरोना वायरस से काल के गाल में समाने वाले दो मरीजों के शव बदल गए। बरेली (Bareilly) निवासी रामप्रताप का शव कब्रिस्तान में दफना दिया गया तो मुरादाबाद (Moradabad) निवासी नासिर का शव अंत्येष्टि के लिए श्मशान घाट पहुंच गया। पारदर्शी पैकिंग से जब परिजनाें ने अंतिम दर्शन किए तो शव बदले जाने की जानकारी मिलने पर हंगामा हो गया। परिजनों ने पहले श्मशान पर हंगामा किया। इसके बाद अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जैसे-तैसे दोनों पक्षों को समझाते हुए कब्रिस्तान में दफन रामप्रताप का शव निकलवाया और इसके बाद दोनों शवों की अदला-बदली की गई।

यह भी पढ़ें- वायरल वीडियो ने खोल दी कोरोना अस्पताल की पोल, बाथरूम की टंकी से पानी पीने काे मजबूर रोगी

दरअसल, यह घोर लापरवाही का मामला मुरादाबाद के कांठ रोड स्थित कॉसमॉस हॉस्पिटल का है। जहां मंगलवार को बरेली के रामप्रताप और मुरादाबाद के ही रहने वाले नासिर की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। अस्पताल स्टाफ की लापरवाही से दोनों के शव बदल गए। वहीं, कोविड-19 गाइडलाइन के तहत पैक किए गए शव को परिजन भी पहचान नहीं सके। रामप्रताप का शव नासिर के परिजन ले गए और चक्कर की मिलक स्थित कब्रिस्तान में दफन कर दिया।

इधर, नासिर का शव रामप्रताप के परिजन श्मशान घाट ले गए। रामप्रताप के परिजनों ने जब देर शाम अंतिम दर्शन के लिए कवर हटाया तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर शव बदले जाने का अरोप लगाते हुए श्मशान घाट पर ही जमकर हंगामा किया। इसके बाद वे अस्पताल पहुंचे और लापरवाही का आरोप लगाते हुए वहां भी हंगाम करना शुरू कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही सिविलि लाइंस पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत किया। इसके बाद मंगलवार देर रात ही रामप्रताप का शव कब्रिस्तान से निकलवाया गया। शवों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।

अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही का नतीजा

रामप्रताप के भतीजे राहुल कुमार ने बताया कि इस प्रकार शव बदला जाना अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही का नतीजा है। उन्होंने अंत्येष्टि से पहले अंतिम दर्शन के लिए शव नहीं देखा होता तो हमे कुछ पता ही नहीं चलता। उन्होंने बताया कि मामले में एएसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं, एएसपी अनिल कुमार यादव का कहना है कि फिलहाल दोनों पक्षों से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

अस्पताल की चूक नहीं: डॉ. अनुराग

इस संबंध में कॉसमॉस अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. अनुराग अग्रवाल ने कहा कि अस्पताल की कोई गलती है। दोनों मृतकों के परिजनों ने ही शवों की पहचान की थी। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि कोरोना संक्रमण के कारण परिजनों ने शवों को नजदीक से देखे बगैर ही पहचान की हो, जिस कारण यह गड़बड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों के हस्ताक्षर के बाद ही शव उनकों सुपुर्द किए गए थे। इसके बाद शवों को सीएमओ कार्यालय से भेजी गई एंबुलेंस में अंतिम संस्कार के लिए भेजा गया था।

यह भी पढ़ें- कोरोना के चलते बैंकों का समय बदला, सिर्फ 4 घंटे के लिये खुलेंगे बैंक, सर्विसेज में भी कटौती