
Dengue in UP: डेंगू बरपा रहा कहर, मुरादाबाद में डेंगू से छात्रा की मौत, मचा कोहराम
Moradabad Dengue News Today: बता दें कि चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अमित सक्सेना ने बताया कि स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ से पहले शपथ दिलाई गई। स्वास्थ्य मेले कुल पांच सौ अधिक रोगियों ने पहुंचकर लाभ उठाया। सीएचसी लैब में 54 रोगियों की जांच की गई कोई भी डेंगू पाजिटिव नहीं पाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर कुलदीप सिंह ने कुंदरकी हरियाना व महलौली में लगे स्वास्थ्य मेले व पीएचसी का औचक निरीक्षण किया।
गांव जैतपुर पट्टी में आठवीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा इकरा नूर को दस सितंबर को बुखार होने पर परिजनों ने कुंदरकी के निजी अस्पताल में दिखाया। ग्रामीणों ने बताया कि निरंतर प्लेटलेट्स कम होने पर बेहतर उपचार के लिए स्वजन छात्रा को पाकबड़ा निजी अस्पताल ले गए।
शनिवार देर रात इलाज के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। छात्रा की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। गांवों में एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं होने से घर-घर में बीमारियां फैली हुई हैं। औसतन गांव में पचास से अधिक बुखार की चपेट में हैं। उधर कुंदरकी सीएचसी, रतनपुर कलां, महलौली, डींगरपुर पीएचसी केंद्रों पर विशेष आयुष्मान भव का शुभारंभ किया गया।
वहीं अस्पताल परिसर में स्वास्थ्य मेला लगा। चिकित्सा अधीक्षक डाक्टर अमित सक्सेना ने बताया कि स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ से पहले शपथ दिलाई गई। स्वास्थ्य मेले कुल पांच सौ अधिक रोगियों ने पहुंचकर लाभ उठाया। सीएचसी लैब में 54 रोगियों की जांच की गई कोई भी डेंगू पाजिटिव नहीं पाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर कुलदीप सिंह ने कुंदरकी, हरियाना व महलौली में लगे स्वास्थ्य मेले व पीएचसी का औचक निरीक्षण किया।
Published on:
18 Sept 2023 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
