
मुरादाबाद: कोरोना से निपटने के लिए सरकार तो मोर्चा संभाल ही रही है। वहीँ अब आम नागरिक भी अपने स्तर से इस लड़ाई में अपना-अपना योगदान दे रहे हैं। ताकि इससे जल्दी निपटा जा सके और नुकसान कम हो। कुछ ऐसा ही काम शहर के सीनियर डॉक्टर मगन मेहरोत्रा ने किया है। उन्होंने डॉक्टरों के साथ ही पुलिस को ध्यान में रखते हुए एक विशेष मास्क तैयार किया है। जिससे संक्रमण से बचने में आसानी होगी। यही नहीं ये मास्क महज चार से पांच मिनट में पहले से तैयार उपकरणों के माध्यम से ही बनाया है।
बिजनौर में क्वॉरंटीन 53 जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव, प्रशासन ने राहत सामग्री देकर 43 को भेजा घर
इन चीजों से बना है मास्क
शहर के दिल्ली रोड स्थित एपेक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर मगन महरोत्रा और मेडिकल स्टाफ द्वारा भी एक पीपी मास्क तैयार किया गया है। यह मास्क मात्र दो से तीन मिनट में तैयार हो जाता है। इसको बनाने के लिए ऑपरेशन थियेटर में इस्तेमाल होने वाली कैप और ओएचपी शीट के अलावा डबल साइडेंट टेप चाहिए होता है। ऑपरेशन थियेटर वाली हरे रंग की कैप पर आगे की तरफ डबल साइडेंट टेप लगा कर चिपका कर उसके ऊपर ओएचसी शीट चिपका दी जाती है। उसके बाद में शीट के दोनों तरफ स्ट्रेपलेस से पिन कर देते है बस हो गया आपका पीपी मास्क तैयार।
कोरोना I LOVE YOU लिखने वालों के बारे में देवबंदी आलीम ने कही ऐसी बात, हर तरफ हो रही चर्चा
संक्रमण का खतरा कम करता है
मगन मेहरोत्रा के मुताबिक अगर आपके सामने खड़ा कोई व्यक्ति आपकी तरफ खांसता या छींकता है तो उसके मुंह से निकलने वाले ड्रोपलेट से आम मास्क पहनने पर आपका मुंह और नाक तो सुरक्षित है। लेकिन वह ड्रोपलेट आपके बालों पर चेहरे के बाकी हिस्से पर आ सकते है जिसकी वजह से कोई भी व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो सकता है। लेकिन अगर आपने पीपी मास्क पहना है तो पीपी मास्क से सर से लेकर गर्दन तक आपको सुरक्षित रखता है। पीपी मास्क पहनने वाला व्यक्ति भी अगर खांसता या छींकता है तो मुंह से निकलने वाले ड्रोपलेट भी ओएचसी सीट पर टकरा जाएंगे जिससे किसी दूसरे व्यक्ति को किसी भी तरह का संक्रमण फैलने का खतरा नही है।
लॉकडाउन में तनाव दूर करने के लिए शुरू हुई हेल्पलाइन, लोगों ने पूछे कुछ ऐसे सवाल
ऐसे खतरे से बचाएगा
एपेक्स हॉस्पिटल के डारेक्टर डॉ मगन महरोत्रा ने बताया कि सबसे जरूरी है यह इन्फेक्शन हवा में नहीं फैलता यह ड्रोपलेट की जरिये फैलता है। मुंह से निकलने वाले ड्रोपलेट जैसे घड़ी है शीशा है मोबाइल है यानिकि आपके आसपास गिरते है। प्रत्येक व्यक्ति पूरे दिन में दो सौ से लेकर तीन सौ बार अपना हाथ मुंह पर लेकर जाता है। इस बात का दरकिनार करना है कि अपना हाथ बार बार खुजली करने मास्क सही करने के लिए मुंह पर लेकर ना जाये। इसीलिए जो पब्लिक डीलिंग में, स्वास्थ कर्मी, पुलिसकर्मी, नगर निगम कर्मी या मीडिया कर्मियों लोगो से मिलते समय अगर कोई खांसी कर दे तो आप मास्क से अपना मुंह तो ढक सकते है, लेकिन आपकी आंखें व बाल आदि नही ढकी होती। इसके लिए हमने पीपी मास्क बनाया है जिसको पहनने से हमारी आंखे ओर ज्यादा तर हमारे चेहरे का हिस्सा ढक जाता है। आमतौर पर मास्क बार बार खिसक जाता है लेकिन इसको पहनने के बाद यह फिक्स रहता है। जल्द ही ये मास्क सभी विभागों में वितरित किये जाएंगे।
Published on:
28 Apr 2020 08:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
