
मुरादाबाद. पितृ पक्ष में हिन्दू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक लोग अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पूजन आदि करते हैं और विधि अनुसार उनके लिए व्रत व अर्पण करते हैं। वहीं इन सबसे इतर महानगर के वरिष्ठ सर्जन डॉ. मनोज कुमार अग्रवाल ने इस पितृ पक्ष में अपनी स्वर्गीय मां की इच्छा पूरी करते हुए एक मिसाल पेश की है। उन्होंने अपने अस्पताल में एक ऐसा नेक काम शुरू किया है, जिसकी आज हर कोई तारीफ कर रहा है। दरअसल डॉ. मनोज ने अपने परिचितों की मदद से जरूरत बैंक शुरू किया है, जिसमें ऐसा सामान रखा जा रहा है जो हर किसी के काम आ सके।
बता दें कि शहर के लाजपत नगर में आशीर्वाद नर्सिंग होम संचालक डॉ. मनोज कुमार अग्रवाल लंबे अरसे से चिकत्सा जगत से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि उनकी स्वर्गीय मां विमलेश अग्रवाल की इच्छा थी कि वे कुछ ऐसा करें की जरुरतमंदों को उनके द्वारा मदद मिल सके। इसको लेकर डॉ. मनोज कई साल से प्रयासरत भी थे, लेकिन इस बार उन्होंने अपने अस्पताल के बाहर ही छोटे से कमरे में जरुरत बैंक खोलकर अपनी मां की इच्छा को पूरा कर दिया है।
दोस्तों और परिचितों से की अपील
मनोज ने बताया कि इस बैंक में हर तरह का सामन, कपड़े, फ्रिज या फिर कोई उपकरण या घर में इस्तेमाल होने वाला ऐसा कोई सामान जो टूटा-फूटा न हो और किसी के भी काम आ सके जमा कराया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने खुद के आलावा अपने दोस्तों व परिचितों के अलावा सभी से अपील की है। वे ऐसा सामान जो अब वे इस्तेमाल न करते हों इस बैंक में रखवा सकते हैं। बस इसी संकल्प के साथ डॉ. मनोज ने जरूरत बैंक शुरू कर दिया है। उनके साथ अब कई लोग जुड़ गए है और जरुरत बैंक के जरिये असहायों की जरूरत का सामान उन तक पहुंचने लगा।
खोले जाएंगे अौर भी बैंक
डॉ. मनोज कहते हैं कि उनका संकल्प सिर्फ रोजमर्रा की जरूरत तक ही सीमित नहीं रहेगा। इसे और आगे बढ़ाने का विचार है। अगर उनके पास कोई मरीज ऐसा आता है जिसके पास इलाज के पैसे नहीं हैं तो वे उसका नि:शुल्क इलाज भी करते हैं। साथ उन्होंने समाज के और भी लोगों से इस तरह के बैंक शुरू करने की अपील की। क्योंकि शहर बहुत बड़ा है और सिर्फ एक जरूरत बैंक से सभी असहायों की जरुरत पूरी नहीं हो सकती।
Published on:
19 Sept 2017 12:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
