
अधिकारीयों की ये लापरवाही योगी सरकार की फिर कराएगी किरकरी, ठंड की दस्तक के बावजूद स्वेटरों का नहीं अतापता
मुरादाबाद: सरकारी प्राइमरी स्कूल में बच्चों को निशुल्क स्वेटर बांटने के लिए शासन ने 31 अक्टूबर तक का समय दिया था। लेकिन अभी तक ये ही पता नहीं चला है कि बच्चों की संख्या कितनी है। जबकि ठंड ने दस्तक दे दी। पिछले साल समय से स्वेटर न बंट पाने से योगी सरकार की खासा किरकिरी हुई थी जिसके बाद जब ठंड खत्म होने वाली थी तब कहीं जाकर फरवरी मार्च में स्वेटर वितरित हुए थे। कुछ वही लापरवाही इस बार भी मालूम पड़ रही है।
ये थे आदेश
बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ सर्वेन्द्र सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को 18 सितम्बर तक नामांकन के आधार पर हर हाल में 31 अक्टूबर तक स्वेटर बांटने के निर्देश दिए थे। स्वेटर खरीद के लिए डीएम की अध्यक्षता में बैठक होनी थी,लेकिन अभी तक बैठक का कुछ अता पता नहीं। शासन ने प्रत्येक बच्चे के हिसाब से 200 रुपये स्वेटर का निर्धारित किया है।
अधिकारीयों की सफाई
बीएसए योगेन्द्र कुमार ने बताया कि सभी स्कूल से निर्धारित प्रारूप में बच्चों की संख्या मांगी गयी है। सोमवार तक इसे फाइनल करके डीएम के समक्ष पेश किया जायेगा। जिसके बाद जल्द से जल्द स्वेटर वितरित करवा दिए जायेंगे।
बिना बजट स्वेटर नहीं
वहीँ उधर स्कूल अभिभावक संघ का कहना है कि बिना बजट के बच्चों को स्वेटर उपलब्ध नहीं करवा सकते। ये सब उच्च अधिकारीयों की लेट लतीफी के चलते हो रहा है। ये हाल तब है जब ठंड भी सुबह शाम पड़ने लगी है। जबकि रात का तापमान 12 तक पहुंच गया है।
पिछले साल भी यही हुआ था
यहां बता दें कि पिछले साल कड़ाके की ठंड में स्वेटर न बंट पाने में योगी सरकार की खासा किरकिरी हुई थी। बावजूद इसके व्यवस्थाओं में अभी भी बहुत अंतर नहीं आया । इसलिए जब 31 अक्टूबर तक स्वेटर बांटने के निर्देश थे तो सभी औपचारिकताओं को क्यों नहीं पूरा किया गया इसका जबाब किसी अधिकारी के पास नहीं है।
Published on:
26 Oct 2018 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allउत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
