
UP Weather Forecast
UP Weather Forecast: पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी में अप्रैल शुरू होते-होते गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। जितनी गर्मी मई से जून के बीच पड़ती है, इस बार अप्रैल में ही वैसी परिस्थिति बनती दिख रही है और लोगों को लू के थपेड़े झेलने पड़ सकते हैं। रविवार को कानपुर, लखनऊ समेत यूपी के छह जिलों में अधिकतम तापमान 39 से 40 डिग्री के बीच रहा। दूसरी ओर, पहाड़ी राज्यों में अब भी बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ निकल चुका है। इसके आगे निकलते ही तेज सतही पछुआ सोमवार से चलना शुरू होगी जो मंगलवार तक जारी रहेगी। इससे प्रदेश के कई जिलों में हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच सकती है। इससे तापमान में मामूली गिरावट आएगी। मंगलवार के बाद से फिर यह स्थिति बदलेगी और तापमान फिर से बढ़ना शुरू होगा। लू चलने की भी संभावना है। ऐसे में आगे चलकर हीट वेव का खतरा भी हो सकता है।
पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का दौर अभी जारी है। हिमाचल प्रदेश के ऊंचे और जनजातीय इलाकों में हल्की बर्फबारी जारी रही, जबकि मध्य और निचली पहाड़ियों पर व्यापक बारिश हुई। स्थानीय मौसम कार्यालय ने एक अप्रैल को छोड़कर 6 अप्रैल तक राज्य के कई जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया। इसके तहत अगले पांच दिनों में असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
Published on:
01 Apr 2024 09:51 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
