
BREAKING: संभल में दर्दनाक हादसा,आठ की मौत, आधा दर्जन घायल
संभल: जनपद के रजपुरा थाना क्षेत्र में देर रात उस समय हडकंप मच गया, जब देर रात दो बजे डेढ़ दर्जन लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गयी। जिससे उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गयी जबकि बाकि गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मरने वाले और ट्रॉली में सभी सवार पडोसी जनपद मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रहने वाले थे और अलीगढ दरी बेचने जा रहे थे। उसी दौरान ये हादसा हो गया। फ़िलहाल पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
दरी बेचने जा रहे थे सब
जानकारी के मुताबिक डिलारी तथा बहादुरगंज गाव से 20 से अधिक लोग हर दिन अलीगढ़ में जाकर दरी बेचने का कार्य करते हैं। शुक्त्रवार की रात यह सभी लोग डिलारी से दरी लादकर अलीगढ़ के लिए निकले संभल होते हुए ही यह जैसे ही रजपुरा थाना क्षेत्र के गाव में स्थित टी पॉइंट पर पहुंचे ही थे कि अचानक से अनियंत्रित होकर उनकी ट्राली खाई में पलट गई। घटना के बाद वहा चीख पुकार मच गई और आसपास के लोग मौके पर दौड़े। इसी बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी और मौके पर पूरा प्रशासनिक व पुलिस अमला पहुंच गया। आनन फानन में जब ट्रैक्टर को हटवाया गया तो वहा पर 8 लोगों की तब तक मौत हो चुकी थी। जबकि 8 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल थे पुलिस ने तत्काल ही सभी घायलों को बाहर निकाला और रजपुरा तथा सीएचसी गुन्नौर के अस्पताल में भेजा। पुलिस चौकी पोस्टमार्टम के लिए बहजोई स्थित बहापुर भेज दिया गया है। जबकि घायलों को गुन्नौर बहजोई और रजपुरा के अस्पताल में भर्ती कराया है।
ट्रक की साइड से हुआ हादसा
वहीँ ट्रैक्टर में सवार व्यक्ति के मुताबिक वे लोग जा रहे थे तभी तेजी से निकले एक ट्रक ने साइड मारी,चूंकि ट्रॉली भी स्पीड में थी और अनियंत्रित होकर पलट गयी। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कैराना उपचुनाव: सहारनपुर पहुंचे रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी , योगी सरकार पर बोला बड़ा हमला
मरने वालों में के नाम
1-वसीम अहमद पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी ग्राम बहादुरगंज उम्र -25 वर्ष
2-मुकरम अली पुत्र सलामत जान निवासी ग्राम बहादुरगंज थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद
3-साजिद अली पुत्र अब्दुल वाहिद निवासी ग्राम आलमपुर उम्र 36 वर्ष
4-असलम हुसैन पुत्र साबिर हुसैन निवासी ग्राम बहादुरगंज थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद उम्र 23 वर्ष
5-नासिर हुसैन पुत्र अब्दुल सलाम निवासी ग्राम आलमपुर थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद उम्र 30 वर्ष
6- अब्दुल कय्यूम पुत्र मोहम्मद अय्यूब निवासी ग्राम आलमपुर थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद उम्र 50वर्ष
7-कमरूल जमा पुत्र अमजद निवासी ग्राम बहादुरगंज थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद उम्र 40वर्ष
8-सगीर पुत्र वाहिद नि0ग्रामआलमपुर थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद उम्र 35 वर्ष
घायलों के नाम
1-मोहम्मद जान पुत्र छिद्दा नि0ग्राम आलमपुर थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद
2-तैय्यव पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम बहादुरगंजथाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद
3-तसलीम पुत्र सब्बीर अहमद ग्राम बहादुरगंज थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद
4- गुलाम रब्बानी पुत्र अब्दुल तय्यूव निवासी ग्राम बहादुरगंज थाना ड़िलारी जनपद मुरादाबाद
Published on:
19 May 2018 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
