24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब गजब: इस जनपद में चुनाव आयोग को मिले सौ साल पार कर चुके सौ से ज्यादा मतदाता

जनपद में कुल 116 ऐसे मतदाता मिले जिनकी उम्र सौ के पार है।सत्यापन में कुछ नाम कटे भी हैं। लेकिन उसके बाद भी संख्या ये है।

2 min read
Google source verification
moradabad

अजब गजब: इस जनपद में चुनाव आयोग को मिले सौ साल पार कर चुके सौ से ज्यादा मतदाता

मुरादाबाद: जनपद में इन दिनों मतदाता सूची के सत्यापन का काम चल रहा है। जिसमें सभी विधानसभाओं में मतदातासूची में नए नाम जोड़ने के साथ ही पुराने या जो अब यहां नहीं रहते या फिर जिनकी मृत्यु हो चुकी है। उनका नाम मतदाता सूची से काटा जा रहा है। इसमें 116 मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र सौ से साल से अधिक है। इसे देखकर हर कोई हैरान है कि इतनी बड़ी संख्या में लोग सौ साल से ऊपर के हैं जो अभी तक न सिर्फ जीवित हैं बल्कि अपन मताधिकार का भी प्रयोग कर रहे हैं।

पनीर खाने से पहले जान लें ये महत्वपूर्ण बात, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने

सत्यापन में मिले इतने मतदाता

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद शबाहत ने बताया कि जनपद में कुल 116 ऐसे मतदाता मिले जिनकी उम्र सौ के पार है।सत्यापन में कुछ नाम कटे भी हैं। लेकिन उसके बाद भी संख्या ये है। अभी 15 जुलाई तक मतदाता सूची का सत्यापन का काम जारी है। उसके बाद हो सकता है कुछ नाम कम भी हो जाएं।

योगी सरकार का बड़ा फैसला, इन किसानों को मिलेंगे 6 रुपये प्रति किलो अतिरिक्‍त

इन विधानसभाओं में हैं

अगर विधानसभावार उम्रदराज मतदाताओं को देखें तो सबसे ज्यादा कुन्दरकी विधान सभा में 53 मतदाता हैं। मुरादाबाद देहात विधानसभा में 28,मुरादाबाद नगर में 13,बिलारी में सिर्फ 5,कांठ में 3 और ठाकुरद्वारा में 14 मतदाता हैं। इनमें 100 से 105 साल के 113 व एक 111 से 115 के बीच का व 1 116 से 120 के बीच के हैं।

सीएमओ का दबंग ड्राइवर जेब में रखकर घूमता था पिस्टल, डॉक्टर को सिर्फ इसलिए मार दी थी गोली

निर्वाचान आयोग के निर्देश पर चल रहा है सत्यापन

यहां बता दें कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 80 साल से ऊपर के मतदाताओं का सत्यापन चल रहा है। जिसमें ये जानकारी आई की जनपद में सौ का आंकड़ा पार कर चुके सौ से भी ज्यादा मतदाता हैं।

सीएम योगी हुए इस धार्मिक यात्रा पर गंभीर तो अफसरों में मची अफरातफरी

डाक्टर बोले संभव है ऐसा

डाक्टरों के मुताबिक इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि अब देश में औसत आयु कम हो रही है। लेकिन ग्रामीण इलाकों में लोगों का रहन सहन अभी भी साफ़ सुथरा है। उनका खानपान और मेहनत के कारण इतनी उम्र तक शरीर साथ दे रहा है। जबकि शहरों में गांवों के मुकाबले प्रदूषण भी बढ़ा है और उनके मुकाबले में शारीरिक उर्जा भी कम खर्च करते हैं। लिहाजा बीमारियां जल्द घर कर जाती हैं।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग