
Moradabad: किसान का शव फंदे से लटका मिला..
Farmer body was found hanging in Moradabad: मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र की रामनगर कॉलोनी में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किसान का शव कॉलोनी के ही एक खाली प्लॉट में फंदे से लटका मिला। मृतक की पहचान भूप किशोर सैनी (50) उर्फ पप्पू पुत्र रामप्रसाद सैनी के रूप में हुई है।
परिजनों ने जमीन की रंजिश में हत्या कर शव लटकाने का आरोप लगाते हुए मौके पर जमकर हंगामा किया। तनाव की स्थिति को देखते हुए मौके पर मझोला थाना पुलिस समेत कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई।
परिजनों के अनुसार भूप किशोर सैनी रोज की तरह सुबह खेत के लिए निकले थे। कुछ ही देर बाद उनका शव कॉलोनी के एक खाली प्लॉट में रस्सी से लटका मिला। शव देखकर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई।
परिजनों ने बताया कि भूप किशोर की कॉलोनी के कुछ लोगों से जमीन को लेकर रंजिश चल रही थी। उन्होंने आरोप लगाया कि इन्हीं लोगों ने साजिश के तहत उनकी हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए फंदे से लटका दिया।
भूप किशोर सैनी के तीन बेटे सूरज, विक्की और पंकज हैं, जो खुद भी खेती करते हैं। उनकी पत्नी राजेंद्र देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटों ने कहा कि जब तक पुलिस आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं करती, तब तक वे शव को नहीं उठने देंगे।
घटना की सूचना पर पुलिस अधिकारियों और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है और हत्या तथा आत्महत्या दोनों पहलुओं पर जांच की जा रही है।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। साथ ही जमीन विवाद में संलिप्त लोगों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल रामनगर कॉलोनी में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है और क्षेत्राधिकारी सहित आला अधिकारी लगातार मौके पर नजर बनाए हुए हैं।
Published on:
30 May 2025 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
