28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंक से पैसे लेने गया था किसान, सुबह खेतों में मिली लाश

मुख्य बातें शनिवार शाम को बैंक से रुपये निकालने गया था किसान गांव के दो लोगों के साथ घर से निकला था आज सुबह खेतों के पास मिला शव

less than 1 minute read
Google source verification
moradabad

बैंक से पैसे लेने गया था किसान, सुबह खेतों में मिली लाश

मुरादाबाद: जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र में आज सुबह उस समय हडकंप मच गया। जब यहां एक किसान की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी। किसान शनिवार शाम से लापता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज जांच शुरू कर दी है। परिजनों के मुताबिक किसान शनिवार को गांव के ही दो लोगों के साथ बैंक से पैसे निकालने गया था।

बाॅलीवुड के इस मशहूर गीतकार ने कहा- आजम खान को ऐसा सबक सिखाया जाए, जिसे वह भूल न पाएं

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक किसान शिशुपाल पुत्र भूप सिंह शनिवार को दोपहर बाद तीन बजे गांव से गांव के ही दो व्यक्तियों के साथ बैंक में पैसा निकालने गए थे। उसके बाद शीशपाल घर वापस नहीं आया। सुबह ग्रामीण खेत पर जा रहे थे तो उन्हें शिशुपाल का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। लोगों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। घर वाले दौड़कर मौके पर पहुंचे तो शिशुपाल के हाथ और गला उसी की शर्ट से बंधे हुए थे। ग्रामीणों ने फौरन ही सूचना परिजनों को दी। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

मुस्लिम महिलाआें ने कहा- आेवैसी को नहीं पता इस्लाम धर्म के मायने आैर दी ये चेतावनी, देखें वीडियो

जांच शुरू

सीओ बिलारी महेंद्र शुक्ला के मुताबिक फिलाहल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। जो भी जांच में सामने आएगी उसके आधार पर कार्यवाही की जायेगी।