27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad: गन्ने के खेत में से आई बदबू, जब ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो मच गया कोहराम, देखें वीडियो

गुरूवार शाम से लापता था किसान पांच दिन पहले हुए था झगड़ा लाश के पास से शराब की बोतल भी बरामद

less than 1 minute read
Google source verification
farmer_murder.jpg

मुरादाबाद: जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र में आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया। जब गुरूवार शाम से लापता ग्रामीण का शव गन्ने के खेत से बरामद हुआ। उसके पास शराब की खाली बोतल भी पड़ी मिली। जिसे देखकर माना जा रहा है कि घटना के वक्त कोई और भी था। परिजनों ने गांव के ही एक व्यक्ति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

#UPTravelGuide रावण के पिता ने खुद इस शिवलिंग को किया था स्थापित, कोई भी नहीं जान सका गहराई, देखें VIDEO

इस हाल में मिला शव

बिलारी क्षेत्र के गांव सनाई में गांव निवासी चंद्रपाल आयु 40 वर्ष कल शाम से अपने घर से लापता था। आज सुबह के समय कुछ ग्रामीणों ने गांव के ही किनारे गन्ने के खेत के किनारे पडा हुआ मिला। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि गांव के ही अमर सिंह से पांच दिन पहले झगड़ा हुआ था। उसी ने धमकी भी दी थी।

Saharanpur Live: जमीन मिलते ही बनाएंगे विश्वविद्यालय, लोगों को एयरपोर्ट का भी तोहफा : सीएम योगी

एक गिरफ्तार

वहीँ बिलारी थाना पुलिस के साथ ही एसपी देहात उदय शंकर सिंह भी फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का जायजा लिया। साथ ही परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि मृतक शराब पीने का आदि था। और अक्सर उसका झगड़ा हो जाता था। परिजनों की शिकायत पर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। बाकि छानबीन जारी है।