25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुबह होते ही इस शहर में होते ही लगी इतनी भीषण आग कि आसपास के इलाके कराने पड़े खाली, देखें वीडियो

देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

2 min read
Google source verification
moradabad

सुबह होते ही इस शहर में होते ही लगी इतनी भीषण आग कि आसपास के इलाके कराने पड़े खाली, देखें वीडियो

मुरादाबाद: आज तड़के शहर के कटघर थाना क्षेत्र में उस समय हडकंप मच गया,जब यहां एक गत्ता फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियों ने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से फैक्ट्री का चौकीदार गंभीर रूप से झुलस गया। जिसें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीँ फैक्ट्री में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।

बीएससी की छात्रा से मिलने पीजी पहुंची सहेली तो कमरे का नजारा देख निकल गई चीख, देखें वीडियो-

मोहल्ले वालों ने देखा

कटघर थाना क्षेत्र के हनुमान मूर्ति के सामने खन्ना की ब्रास एक्स इंडिया फैक्ट्री में सुबह करीब 3 बजे शार्ट सर्किट से आग लग गयी। मोहल्ले वालों ने करीब साढ़े पांच बजे करीब आग की ऊंची ऊंची लपटे देखी तो आग लगने की सूचना फैक्ट्री मालिक और दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर दस मिनट के अंदर पहुच गयी। आग इतनी भयंकर थी शुरू में फैक्ट्री के गेट से दमकल विभाग के कर्मचारियों को अंदर घुसने में एक घंटे से ज्यादा का समय लग गया। फैक्ट्री के पिछले हिस्से तक आग होने की वजह से पीछे एक मकान की छत पर चढ़कर दीवार तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया गया। दमकल की विभाग की करीब आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। उसके बावजूद भी चार घंटे में आग पर काबू नही पाया जा सका।

उत्तर भारत की यह जेल बन गर्इ नंबर वन, स्वच्छता के लिए यहां उठाए गए ये कदम

आसपास के मकानों में नुकसान

फैक्ट्री घनी आबादी में होने की वजह से आसपास के मकानों में आग की वजह से दरारे आ गयी। एक मकान में तो पूरी तरह से दरारे आने से प्लास्टर छूट गया आनन फानन में दमकल विभाग ने मकान में से सभी को बाहर निकलने के लिए कहा कही दरार की वजह से मकान गिर नही जाए।

इतनी गाड़ियों ने बुझाई आग

दमकल विभाग के सीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने की सूचना करीब पांच बजकर बत्तीस मिनट पर हमको मिली थी। दस मिनट के अंदर दमकल विभाग की गाड़िया मौके पर पहुच गयी। फैक्ट्री की गहराई बहुत अधिक है इसलिए आग बुझाने में कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आधा दर्जन से अधिक दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद है।

युवती को मोबाइल में अपने न्यूड फोटो रखना पड़ा भारी, कैब में छूटा मोबाइल चालक को मिला तो कर दिया ये काम

आसपास के इलाके खाली

चश्मदीद भुवनेश पांडेय ने बताया कि सुबह करीब चार बजे घर के बाहर साफ सफाई कर रहे थे तो आसमान में काफी धुंध थी मेने सोचा शायद कोहरा हो। पांच बजे करीब जब में टहलने के लिए निकला तो देखा फैक्ट्री में आग लगी हुई है। मैंने इसकी सूचना मोहल्ले वालों को दी और दमकल विभाग के अधिकारियों को भी दस मिनट में आग बुझाने के लिए गाड़िया आ गयी।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग