11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad: जनपद में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप, कैबिनेट मंत्री की भतीजी फ्रांस से लौटी थी

Highlights -फ्रांस से हाल ही में वापस लौटी थी महिला -कैबिनेट मंत्री की भतीजी बताई जा रही संक्रमित -पूरे क्षेत्र को किया जा रहा है सेनेटाइज -सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों के बारे में की जा रही पूछताछ

less than 1 minute read
Google source verification
corona_positive_1.jpg

मुरादाबाद: जनपद में कोरोना संक्रमित पहला मरीज मिलने का सामने आया है। जिसके बाद पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। कोरोना संक्रमित महिला कैबिनेट मंत्री की भतीजी बताई जा रहीं हैं। जो हाल ही फ्रांस से मुरादाबाद आयीं थी। खांसी जुकाम होने पर उन्हें जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां से सैम्पल लेकर अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। आज मेल से मरीज में कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है। जिसके बाद महिला समेत उनके परिवार को क्वारटाइन कर दिया गया है। जनपद में अभी तक आठ सैम्पल भेजे गए थे, जिनमें चार निगेटिव और एक पॉजिटिव रिपोर्ट आई है।

Corona से जंग में जेल के कैदियों ने भी संभाला मोर्चा, रोजाना बना रहे 200 से ज्यादा मास्क

सुबह मिली है रिपोर्ट

सीएमओ डॉ एमसी गर्ग के मुताबिक 18 तारीख को महिला को लक्षण मिलने पर जिला अस्पताल लाया गया था, जिसके बाद उन्हें आइसोलेट कर सैम्पल जांच के लिए अलीगढ मेडिकल भेजे गए थे। आज सुबह रिपोर्ट मिली है। जिसमें पॉजिटिव होने की पुष्टि होने की जानकारी मिली है। इसके बाद उनके परिवार और उनसे मिलने जुलने वाले सभी लोगों की जानकारी का क्वारटाइन किया गया है। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया जा रहा है।

Coronavirus: बाजारों में कालाबाजारी और बढ़ी दरों पर सामान बेचने वालों की खैर नहीं, अफसरों की टीम कार्रवाई के लिए उतरी

लोगों को किया जा रहा ट्रेस

अधिकारीयों के मुताबिक अब उनसे पूछताछ कर ये पता लगाया जा रहा है कि उनसे कौन कौन मिला था, सभी को ट्रेस कर 14 दिन के लिए आइसोलेट किया जाएगा। साथ ही सभी एहतियात बरते जा रहे हैं। उधर जनपद में पहला मरीज मिलने के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। और निगरानी बढ़ा दी गयी है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग