7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बड़ी खबर: देश की पहली मेक इन इंडिया सेमी बुलेट ट्रेन का नाम आया सामने…. रूट फाइनल,जानिए किसके नाम पर होगी

पहली मेक इन इंडिया सेमी हाई स्पीड ट्रेन T18 का ट्रायल अब अपने अंतिम चरण में है।

2 min read
Google source verification
moradabad

बड़ी खबर: देश की पहली मेक इन इंडिया सेमी बुलेट ट्रेन का नाम आया सामने.... रूट फाइनल,जानिए किसके नाम पर होगी

मुरादाबाद: देश की पहली मेक इन इंडिया सेमी हाई स्पीड ट्रेन T18 का ट्रायल अब अपने अंतिम चरण में है। जिसमें इसने स्पीड के नए मानक भी स्थापित कर लिए हैं। एक सप्ताह तक मुरादाबाद रेल मंडल में 30 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड के बाद ट्रेन का ट्रायल दिल्ली कोटा रूट पर किया गया जिसमें इसने 180 किलोमीटर की स्पीड तय कर ली। सुरक्षा और अन्य तकनीकी बिन्दुओं पर आरडीएसओ की टीम ने इसे हरी झंडी दे दी है। जिसके लिए माना जा रहा है कि इस पहली सेमी हाई स्पीड को नई दिल्ली से पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी तक चलाया जाएगा। रेल अधिकारीयों के मुताबिक इस ट्रेन को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के जन्मदिन यानि 25 दिसम्बर को खुद पीएम मोदी झंडी दिखाकार रवाना कर सकते हैं। वहीँ इसका नाम भी अटल दूत रखा जा सकता है।

बुलंदशहर हिंसा: शहीद सुबोध सिंह की छवि के दो पहलू, आप खुद तय करें, क्या सही और क्या गलत

अब ये नाम होगा

रेलवे की चेन्नई फैक्ट्री में रेल इंजीनियरों ने इस ट्रेन को महज 100 करोड़ में तैयार किया है। ये पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है जो पूरी तरह देश में तैयार हुई है। रेल मंत्रालय की योजना इसे 2018 में ही चलाने की थी,इसलिए इसका नाम T18 रखा गया। पहले और दूसरे चरण के ट्रायल के बाद अब इसे हरी झंडी मिलने की उम्मीद है। रेल सूत्रों के मुताबिक इसका नाम अब टी 18 की जगह अटल दूत रखा जाएगा और ये पहली ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी तक चलाई जायेगी।

हापुड़ में दिखा 14 फिट लंबा अजगर, VIDEO में आप भी देखें नजारा

इतने समय में पहुंचेगी

नई दिल्ली से वाराणसी तक की दूरी ये ट्रेन महज आठ घंटे में तय कर लेगी। इसको सुबह छह बजे नई दिल्ली से चलाने की योजना है जो दोपहर 2 बजे वाराणसी पहुंच जाएगी और उधर से 2:30 बजे चलकर रात 10:30 तक नई दिल्ली वापस पहुंच जायेगी।

पत्नी अदला-बदली के खेल का विरोध करने के बाद महिला के साथ हुआ...

यात्री सुविधाएं लाजबाब

यात्री सुविधाओं के लिहाज से ये ट्रेन एकदम अदभुत है,इसमें wifi के साथ ऑडियो वीडियो सिस्टम व् ,ऑटोमैटिक दरवाजे हैं। जिनसे यात्रियों को चोट लगने का खतरा न के बराबर रहेगा। सीट भी 360 डिग्री पर घूमने वाली लगीं हैं। रेल अधिकारीयों की माने तो जल्द ही अब इसकी घोषणा हो जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग