22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार दोस्त जा रहे थे दिल्ली घूमने,लेकिन रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि ….

चारो किशोर पानी पीने के लिए ट्रेन से उतरे। पानी पीने के बाद चारो प्लेटफार्म पर मस्ती करने लगे और ट्रेन निकल गयी।

2 min read
Google source verification
moradabad

चार दोस्त जा रहे थे दिल्ली घूमने,लेकिन रास्ते में हुआ कुछ ऐसा कि ....

मुरादाबाद: कभी कभी नादानी काफी भारी पड़ जाती है। जी हां कुछ यही बिहार के चार किशोरों के साथ हुआ जो घर से बिना बताये दिल्ली घूमने के लिए निकले थे। लेकिन इस दौरान वे मुरादाबाद स्टेशन पर पानी पीने के लिए उतरे तो उनकी ट्रेन छूट गयी। इसके बाद उन्हें घूमते हुए जीआरपी ने देखा तो थाने ले आये और पूछताछ की तो सबने बताया कि वे बिहार के रहने वाले हैं। इसके बाद जीआरपी ने चारों को बाल कल्याण समिति को सौंप दिया और उनके परिवार से सम्पर्क कर आज उनके सुपुर्द किया।

पुलिस ने पति को भेजा जेल, अब बेगुनाही साबित करने के लिए भटक रही ये बसपा नेता

कैराना उपचुनाव के बाद अब इस समाजवादी नेता ने किया चौंकाने वाला खुलासा

दिल्ली जा रहे थे घूमने

बिहार के मुहल्ला गाजी थाना जाले जिला दरभंगा के रहने वाले चार किशोर निराले (12) , अजमत (13), रिजवान (11) और मुजकिर (12) एक ही गांव के है और दिल्ली घूमने की तमन्ना लेकर घर मे बिना उन्होंने बताया घर से निकल आये। बिहार से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार हो गए। जब ट्रेन मुरादाबाद पहुंची तब चारो किशोर पानी पीने के लिए ट्रेन से उतरे। पानी पीने के बाद चारो प्लेटफार्म पर मस्ती करने लगे और ट्रेन निकल गयी। चारो किशोर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर घूमने लगे। तभी जीआरपी की नज़र शैतानी करते बच्चो पर पड़ी जब बच्चो से पूछताछ की तो वह सकपका गए। जीआरपी वाले चारो को थाने ले आयी जहा उन्होंने बताया कि वह बिहार के रहने वाले है और दिल्ली घूमने के लिए घर से निकल आये थे।

पुलिस ने पति को भेजा जेल, अब बेगुनाही साबित करने के लिए भटक रही ये बसपा नेता

शादी से एक दिन पहले लड़की ने उठाया एेसा कदम कि दंग रह गये सब लोग

चाइल्ड लाइन को सौंपा गया

जीआरपी ने चारों किशोर को चाईल्ड लाइन को सौंप दिया। चाइल्ड लाइन वालो ने चारों किशोर के परिवार को सूचना दे दी गयी। आज परिवार वाले दरभंगा से मुरादाबाद बाल कल्याण समिति पहुच कर बच्चो को सुपर्द करने के लिए कहा। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष गुलाजर अहमद, मजिस्ट्रेट नीतू सक्सेना, मिन्दर सिंह, विंसमेन्ट राम ओर जीके उपाध्याय ने जांच पड़ताल कर चारो किशोर को परिवार के सुपुर्द कर दिया।

CBSE 10th result 2018: हिंदी में एक नंबर कम आने से 100 प्रतिशत से चूकी यह टॉपर

73 बूथों पर पुनर्मतदान की घोषणा के बाद अखिलेश यादव ने कर दी ऐसी मांग कि मच गई खलबली

परिवार वालों ने राहत की सांस

बच्चों ने बताया कि उनके रिश्तेदार दिल्ली में रहते हैं। वह उनके घर जा रहे थे ताकि दिल्ली घूम सकें, लेकिन रास्ता भटक गए और मुरादाबाद में उतर गए। चारों के घर से बिना माता-पिता को बताए ही दिल्ली के निकल आए थे। बच्चों से मिलकर परिजनों ने भी राहत की सांस ली है। वहीँ गनीमत ये भी रही कि ये बच्चे किसी गलत गैंग के हत्थे नहीं चढ़े,वरना इनका लौटना काफी मुश्किल हो सकता था। थाना प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि चारों को सकुशल घर पहुंचाने के लिए चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया गया है।