
बड़ी खबर: इस शहर में एक ही गांव से चार बच्चियां अचानक हो गयीं गायब, लखनऊ तक मचा हडकंप
मुरादाबाद: जनपद के भगतपुर थाना क्षेत्र के विसोली में उस समय हड़कंप मच गया जब इलाके के एक ही परिवार की चार मासूम बच्चियां अचानक गायब हो गई। परिजनों के लाख प्रयास के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं लग पाया तो रात्री में सुचना मिलते ही पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। और पूछताछ के बाद परिजनों के साथ पुलिस ने आसपास काम्बिंग भी शुरू कर दी लेकिन देर रात तक लाख ढूंढने के प्रयास के वाद भी संदिग्ध रूप से गायब किशोरियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। सभी चारों मासूम की उम्र 6 से 13 वर्ष बतायी जा रही है। जो आपस में चचेरी तयेरी बहनें हैं।
ये हुईं लापता
जानकारी के मुताबिक चारों छात्राएं तबस्सुम(13),शानवी(7),जिकरा(6),महरीन(6)हैं, जो आज स्कूल के लिए देर हो जाने के कारण स्कूल नही गयी थी। जिन्हें परिजनों द्वारा डाटने की बात भी सामने आई है। जिसके बाद वो दोपहर में खेत पर चली गयी थी और वहां से वापस नहीं लौटी। फिलहाल परिजन किसी भी प्रकार की रंजिश से इनकार कर रहे हैं। उधर पुलिस द्वारा कई टीमें उनकी खोज में लगा दी गयी हैं। दावा है कि जल्द ही गायब हुई बच्चियों को बरामद कर लिया जाएगा और हर बिंदु पर जांच की जा रही है।
पुलिस तलाश में जुटी
सूचना पर एसपी देहात उदय शंकर भी मौके पर पहुंच गए और परिजनों से पूछताछ कर आसपास के इलाके में बच्चियों की तलाश की। उन्होंने बताया कि बच्चियों को ढूंढने के लिए कई टीमें लगाई गयीं हैं। देर रात तक तलाशी अभियान जारी था।
परिजन सदमें में
वहीँ उधर अचानक गांव से चार बच्चियों के इस तरह लापता होने से परिजन और ग्रामीण सहमे हुए हैं। उन्हें हर पल किसी अनहोनी की आशंका सता रही है।
Published on:
14 Nov 2018 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
