28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दलित किशोरी से गैंगरेप का चौथा आरोपी अरेस्ट, भेजा गया जेल, दिल दहलाने वाली घटना को दिया था अंजाम

Moradabad Crime: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई थी। चार लड़कों ने एक दलित नाबालिग लड़की को अगवा कर मारपीट की और गैंगरेप किया था। अब पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Fourth accused in gangrape of Dalit teenager arrested in Moradabad

दलित किशोरी से गैंगरेप का चौथा आरोपी अरेस्ट..

Moradabad Crime Hindi: मुरादाबाद के थाना भगतपुर पुलिस ने चर्चित गैंगरेप मामले के चौथे आरोपी को भी अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया। वहीं पूर्व में आरोपी सलमान, राशिद और आरिफ को जेल भेजा जा चुका है।

जानें पूरा मामला

गौरतलब है कि 2 जनवरी को एक महिला ने अपनी नाबालिग भतीजी का अपहरण करने और गांव के ही चार युवकों पर गैंगरेप करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था, इस मामले में महिला ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी उसकी नाबालिग भतीजी को एक कमरे पर ले गये व उसे नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में होली को लेकर सज गए बाजार, मोदी-योगी के मुखौटे की मांग, खूब हो रही बिक्री

मामले में तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस ने सबसे पहले सलमान को गिरफ्तार किया। इसके बाद फरार आरोपियों की गिरफ्तारी को दो टीमें बनाई गई। जिसमें अगले दिन ही पुलिस ने दो आरोपी राशिद और आरिफ को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इसके बाद समाज कल्याण राज्य मंत्री असीम अरुण ने गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार को कार्रवाई का भरोसा दिया। चर्चित केस में लापरवाही मिलने पर एसएसपी ने सोमवार को इस केस में लगे दो दारोगा निलंबित किया और थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। मंगलवार को इस केस के चौथे आरोपी जुबैर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।