
यूपी: सरकारी स्कूल में युवती से सामूहिक बलात्कार,आरोपी फरार
मुरादाबाद: जनपद मैनाठेर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें गांव के चार युवकों ने गांव की युवती सरकारी प्राइमरी स्कूल में ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया। घटना की जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। पीड़िता का मेडिकल कराने के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक थाना मैनाठेर के गांव निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि ललवारा गांव का एक युवक गिफ्ट देने के बहाने बहला फुसलाकर उसे वहां के प्राइमरी स्कूल में ले गया। वहां पर उसके तीन साथी पहले से ही मौजूद थे। युवती के वहां पहुंचते ही आरोपियों ने उसे दबोच लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगे। युवती ने विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने जबरन युवती से दुष्कर्म किया। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।
इनके खिलाफ की शिकायत
किसी तरह युवती रोते बिलखते घर पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद युवती को लेकर परिजन थाने पर पहुंच गए और तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी साहिबे आलम, शाने आलम, दानिश और गुज्जर के खिलाफ दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस ने कार्यवाही की बात कही
एसपी देहात उदय शंकर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
सदमें में है पीड़िता
वहीँ उधर घटना के बाद पीडिता और उसका परिवार बेहद सदमे में है। साथ ही भय में भी आरोपियों द्वारा उसे लगातार धमकाया जा रहा है।
Published on:
21 Oct 2018 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
