30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तोगड़िया बोले- काशी-मथुरा में भी लगाएंगे ताकत, राम मंदिर के लिए सहयोग दिया

Ram Mandir: अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक डा. प्रवीण तोगड़िया का जोर स्वास्थ्य पर रहा। उन्होंने बताया मुरादाबाद में ही 7 कैंप में 1500 लोगों का इलाज करा चुके हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Ram Mandir Ayodhya

Ram Mandir Ayodhya: उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से शुगर, ब्लड प्रेशर, मोटापा आदि के इलाज पर जोर दे रहे हैं। हमारा लक्ष्य देशभर में एक लाख कैंप लगवाकर एक करोड़ से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं देना है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा राम मंदिर आंदोलन में काफी योगदान दिया अब काशी-मथुरा भी हमारे एजेंडे में हैं। इसके लिए भी हम अपनी पूरी शक्ति लगाएंगे।

डा. तोगड़िया रामपुर से मुरादाबाद पहुंचे अैर डा. अंकित अग्रवाल के आवास पर चिकित्सकों संग बैठक से पूर्व वार्ता में कहा कि अभी हमें किसी बड़े आंदोलन में समय नहीं देना है। हम स्वास्थ्य पर बड़ी योजना बनाकर कार्य कर रहे हैं। इसके साथ गरीबों को मुफ्त में अनाज उपलब्ध कराने पर भी हमारा जोर है। स्वास्थ्य की बड़ी सेवा के लिए समर्पित हैं। इसी पर काम कर रहे हैं। उन्होंने हनुमान चालीसा के माध्यम से भी लोगों को जोड़ने की बात कही। कहा हनुमान चालीसे के सामूहिक पाठ के दौरान जो लोग आएंगे। उनमें से कुछ को चयनित कर उन्हें स्वास्थ्य शिविरों से जोड़ा जाएगा। मगर हमारी आज की प्राथमिकता स्वास्थ्य योजना ही रहेगी।

यह भी पढ़ें:बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठंड, प्रदूषण नहीं हुआ कम, जानें अपने शहर का हाल

इसके बाद उन्होंने चिकित्सकों से वार्ता की। इसमें डा. नितिन बत्रा, डा.सीपी सिंह, डॉ अंकित अग्रवाल आदि प्रमुख रहे। इस मौके पर रोहन सक्सेना, अमित अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पूर्व डा प्रवीण तोगडिया का यहां पहुंचने पर पुष्प वर्षा, शाल पहना और आरती कर स्वागत किया गया।