
हत्याकांड - पत्रिका फाइल फोटो।
Hair-raising murder case in Amroha: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने ही बेटे की सुपारी देकर हत्या करवा दी। बेटे के शादीशुदा महिला से संबंधों से नाराज़ पिता ने छह महीने तक साजिश रची और 2.70 लाख रुपये में दो बदमाशों को सुपारी देकर बेटे को मौत के घाट उतरवा दिया।
पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पिता सतेंद्र सिंह, उसके दोस्त उमर और सुपारी लेकर हत्या करने वाले बदमाश जरीफ व रईस को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का खुलासा एसपी अमित कुमार आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया।
एसपी के अनुसार, 22 जून की शाम सतेंद्र ने अपने बेटे दीपक को एक पाइप देखने के बहाने दोस्त उमर के घर भेजा। उमर ने पहले से ही बदमाश जरीफ और रईस को सूचना दे रखी थी। दोनों बदमाश शराब की बोतलें लेकर उमर के घर पहुंचे, जहां दीपक को खूब शराब पिलाई गई।
रात करीब 10:30 बजे दोनों बदमाश दीपक को बाइक पर बैठाकर पास के जंगल में ले गए और साथ में उमर के घर से एक फावड़ा भी ले गए। शहबाजपुर कलां गांव के जंगल में दीपक के सिर और चेहरे पर फावड़े से वार किया गया, फिर गन्ने के खेत में ले जाकर तमंचे से गोली मारकर हत्या कर दी गई।
हत्या के बाद बदमाशों ने पहचान मिटाने के लिए दीपक के कपड़े उतार दिए और उसका मोबाइल तोड़ दिया। हत्या में इस्तेमाल किया गया तमंचा, फावड़ा और अन्य सामान हाईवे के पास एक अंडरपास में छिपा दिया गया। दीपक के कपड़े और मोबाइल वैक्टेश्वरा यूनिवर्सिटी के पास फेंक दिए गए।
रजबपुर थाना क्षेत्र में शव मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटी। मृतक की पहचान गालिबबाड़ा गांव निवासी दीपक के रूप में हुई। पुलिस ने छानबीन की तो एक के बाद एक परतें खुलती गईं। सतेंद्र द्वारा अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर की जांच में पता चला कि हत्या की साजिश खुद उसने ही रची थी।
दीपक शराब पीने का आदी था और शादीशुदा महिला से उसका लंबे समय से संबंध था। दो साल पहले वह महिला को घर भी ले आया था, जिस पर महिला के पति ने मुकदमा दर्ज कराया था। गांव में कई बार पंचायत हुई, लेकिन दीपक ने महिला का साथ नहीं छोड़ा। साथ ही वह पिता से संपत्ति में हिस्सा मांग रहा था। इसी बात से नाराज होकर पिता ने बेटे की हत्या की योजना बना डाली।
जरीफ पर बछरायूं, मंडी धनौरा और चांदपुर थानों में तीन मुकदमे दर्ज हैं। रईस पर गजरौला, सैदनगली और गढ़मुक्तेश्वर थानों में आठ आपराधिक मुकदमे, जिनमें चोरी और हत्या की कोशिश शामिल हैं। सतेंद्र सिंह के खिलाफ भी नौगांवा सादात थाना क्षेत्र में मारपीट, धमकी और गाली-गलौज का केस दर्ज है।
दीपक हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने 25,000 रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है। इस टीम में रजबपुर थानाध्यक्ष कोमल तोमर, अतरासी चौकी इंचार्ज लवलीश कुमार, सर्विलांस प्रभारी बिजेंद्र मलिक समेत 16 पुलिसकर्मी शामिल थे।
Published on:
29 Jun 2025 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
