14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारिश का कहर: देखते ही देखते ढह गया एक मंजिला मकान, ऐसे बची लोगों की जान

बारिश कई जगह आफत भी बन गयी है। जलभराव के साथ साथ जनपद में अलग अलग जगह बारिश के चलते कई भवन और इमारते भीं ढह गयीं हैं।

2 min read
Google source verification
moradabad

बारिश का कहर: देखते ही देखते ढह गया एक मंजिला मकान, ऐसे बची लोगों की जान

मुरादाबाद: बीते 48 घंटों से जारी बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से जरुर राहत मिली है। वहीँ इस बारिश से गन्ना व धान की फसल बोने वाले किसानों के चेहरे भी खिल उठे हैं। लेकिन अब ये राहत की बारिश कई जगह आफत भी बन गयी है। जलभराव के साथ साथ जनपद में अलग अलग जगह बारिश के चलते कई भवन और इमारते भीं ढह गयीं हैं। इसमें किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। लेकिन दो लोग घायल जरुर हैं। जिनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बिलारी तहसील में एक मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है।

उल्टी दस्त का इलाज कराने पहुंचे मरीज को हुआ पैरालाइज्ड, डाॅक्टर पर लगाया यह आरोप

ऐसे गिरा मकान

जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र के गांव बिचोला ढूंकी स्थित एक ग्रामीण का मकान बरसात के कारण ढह गया, जो सौ गज में बना हुआ था। जिसकी दीवारें लेंटर समेत ढह गई। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गांव वासियों ने घर में बंधे पशु और मकान स्वामी को बाहर निकाला।

लोकसभा चुनावों में सपा के कद्दावर नेता के खिलाफ भाजपा इस अभिनेत्री को उतरेगी मैदान में

इतना हुआ नुकसान

शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे ओमपाल पुत्र चंद्रकेश अपने मकान में सोया हुआ था। जैसे ही वह उठा उसने देखा कि बारिश हो रही है। बारिश हल्की हुई तो उसने अपने पशुओं को बाहर बांधना शुरू कर दिया और खुद भी बाहर आकर खड़ा हो गया। उसका मकान गांव के पूर्व में स्थित है। पास में खेत है, खेत में एकत्रित पानी उसके मकान की दीवार के पास आ पहुंचा। जैसे ही बुनियाद नीचे धसनी शुरू हो गई और पूरी दीवार खेत की ओर गिर गई। जिसके सहारे लेंटर भी नीचे आ गिरा। अच्छी बात यह रही कि ग्रामीण के पत्नी और बच्चे उस समय उसके भाई के यहां मौजूद थे। अगर मकान के अंदर होते तो कई जान जाने का खतरा था। ग्रामीण ओमपाल के मुताबिक बरसात के कारण मकान ढहने से करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मुआवजे की मांग की है।

पूर्वांचल का कुख्यात इनामी बदमाश पुलिस के चढ़ा हत्थे, किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं तार, पुछताछ में होगा खुलासा

अभी जारी रहेगी बारिश

मकान ध्वस्त होने की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। यहां बता दें कि जनपद की अलग अलग तहसीलों में इस घर के साथ ही एक सरकारी स्कूल की इमारत भी ध्वस्त हुई है। जिसमें कहीं भी कोई जान जाने की सूचना नहीं है। जिलाधिकारी ने सभी अधीनस्थ अधिकारीयों को अलर्ट जारी किया है। क्यूंकि अगले 48 घंटे तक मौसम विभाग के मुताबिक बारिश जारी रहेगी।